ये हैं दुनिया के सबसे कीमती हीरे, जिनकी कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

एक दुर्लभ गुलाबी हीरे को 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 362 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। प्रति कैरेट कीमत के हिसाब से यह एक विश्व रिकॉर्ड है।’पिंग लेगेसी’ नाम का यह हीरा सिर्फ 19 कैरेट वजनी है। इसे अमरीकी ब्रैंड हैरी विंस्टन ने जेनेवा में हुई एक नीलामी में खरीदा।

क्रिस्टीज ऑक्शन हाउस के यूरोप प्रमुख के मुताबिक, “इस हीरे की प्रति कैरेट कीमत करीब 19 करोड़ रुपये है जो एक विश्व रिकॉर्ड है।”इस हीरे को नीलामी शुरू होने के महज़ पांच मिनट के भीतर खरीद लिया गया।

ओपनहाइमर ब्लू – मई 2016 में ‘ओपनहाइमर ब्लू’ हीरा 506 डॉलर यानी 329 करोड़ रुपये में बिका था।

ओपनहाइमर ब्लू

14.62 कैरट के इस हीरे को जेनेवा के क्रिस्टी ऑक्शन हाउस ने फोन के जरिए हुई नीलामी में बेचा था। हीरे को किसने खरीदा इसकी कोई जानकारी नहीं है।

ब्लू मून – नवंबर 2015 में एक अंगूठी पर लगे 12.03 कैरेट ‘ब्लू मून’ हीरे की नीलामी हुई थी। हांगकांग के व्यवसायी जोसफ लू ने इसके लिए 4.84 करोड़ डॉलर यानी 315 करोड़ रुपये दिए थे।

ब्लू मून

उन्होंने अपनी 7 साल की बेटी के लिए इस हीरे को खरीदा और अपनी बेटी के नाम पर इसका नाम रखा ‘ब्लू मून ऑफ जोसेफाइन’।

सनराईज रूबी – गाढ़े लाल रंग के इस 25.59 कैरट के ”सनराईज रूबी’ जवाहरात को एक व्यक्ति ने 3 करोड़ डॉलर यानी 195 करोड़ रुपये में खरीदा था।

सनराईज रूबी

2015 में इतने ऊंचे दाम पर बिका ये जवाहरात हीरे के बाद बिका सबसे कीमती पत्थर था।

LIVE TV