शादी में लाल साड़ी में दिखी दीपू ,काले छाते से छिपाया ब्राइडल लुक

मुंबई. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पति-पत्नी बन गए हैं. दोनों ने 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी रिवाज से शादी की.

कड़ी प्राइवेसी के बावजूद मीडिया के कैमरों में दूल्हा-दुल्हन बने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की झलकें कैद हुई हैं.

बजीराव-मस्तानी की तस्वीर के इंतजार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हुआ ये हाल

शादी की तस्वीरें या वीडियो लीक न हो, इसका स्टार्स ने खास ख्याल रखा. दोनों की एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका-रणवीर वेडिंग वेन्यू में नजर आ रहे हैं. दोनों ब्लैक कलर के छाते से अपने लुक को छिपाते हुए दिखे.

https://www.instagram.com/p/BqK5W4PgX5O/?utm_source=ig_embed

फोटो में दीपिका पादुकोण रेड एंड गोल्डन कलर की साड़ी में हैं. वे छाते से अपने फेस को कवर किए हुए हैं. वहीं रणवीर ने व्हाइट एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन का ट्रैडिशनल आउटफिट पहना है. तस्वीर धुंधली है. लेकिन फैंस को उम्मीद है कि दीपिका-रणवीर जल्द ही शादी की ऑधिकारिक तस्वीरों को शेयर करेंगे.

https://www.instagram.com/p/BqKhDlTj1Gb/?utm_source=ig_embed

बुधवार को इटली के लोम्बार्डी में लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में हुई. इस दौरान चुनिंदा हस्ती और परिवार के लोग शामिल हुए.

हालांकि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की तरफ से कोई भी ऑफिशियल तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं किया गया. कई मीडिया हाउसेस के बॉलीवुड जर्नलिस्ट मौके पर तस्वीरें कैप्चर करने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए.

https://www.instagram.com/p/BqKfUlLjekt/?utm_source=ig_embed

शादी समारोह में लगभग 40 मेहमान शामिल हुए हैं. इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने के लिए दर्शक बेताब हैं, लेकिन दोनों समारोह को निजी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारों ने आईएएनएस को बताया कि कड़े सुरक्षा निर्देशों और लोगों के कमरों के बाहर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देने के कारण प्रशंसक अपने चहेते कलाकारों की शादी से जुड़े कार्यक्रमों की झलक नहीं देख पा रहे हैं.

LIVE TV