अभिनेत्री कंगना रनौत ने लिया ‘पंगा’, जाने क्या हैं पूरा मामला
मुंबई|बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने आने वाली फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग कर दी है. इस बात की जानकारी अश्विनी अय्यर तिवारी ने सोशल मीडिया के ज़रिये दी।
फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए तिवारी ने लिखा, “सीधे रास्ते में सपनों की ओर। ‘पंगा’। सिनेमा प्यार, 11.11।”
फिल्म की कहानी कबड्डी खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और जस्सी गिल जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।
https://www.instagram.com/p/BqBdQUpni-7/?utm_source=ig_embed
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भोपाल में हो रही है. तिवारी ‘नील बट्टे सन्नाटा’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं.
जानिए क्यों हुआ सुपरस्टार शाहरुख खान को इनता अफसोस
कंगना रनौत फिल्म ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी पंगा करने के लिए तैयार हैं. कंगना रनौत और ऋतिक रोशन एक बार फिर सामना होने जा रहा है. दोनों कलाकारों के बीच वाक युद्ध उस समय शुरू हो गया था, जब कंगना ने ऋतिक को अपना ‘एक्स बॉयफ्रैंड’ बताया था. मजेदार बात यह है कि दोनों कलाकारों का आमना-सामना एक बार फिर होने वाला है, लेकिन यह मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर होगा.
बॉक्स ऑफिस पर जिस दिन कंगना की मणिकर्निका रिलीज होने वाली है उसी दिन ऋतिक रौशन की फिल्म सुपर 30 भी रिलीज की जाएगी. अब ये देखना मजेदार होगा कि दोनों फिल्में अगर एक ही दिन रिलीज होती हैं तो दोनों में से कौन ये बॉक्स ऑफिस की लड़ाई जीतेगा . दोनों ही फिल्में अगले साल 25 जनवरी को पर रिलीज की जाएंगी.