Bigg Boss 12: जानिए सलमान ने क्यों लगाई दीपक और सुरभि की क्लास

मुंबई. छोटे पर्दे सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 12 में आये दिन नए धमाके होते रहते हैं। कलर्स टीवी ने एक प्रोमो जारी किया गया है उसमें सलमान खान ने सबसे पहले दीपिका को निशाने पर लिया है।

सलमान खान दीपक ठाकुर और सुरभि राणा को जमकर फटकार लगाते नजर आएंगे। दरअसल, अनूप के घर से बाहर निकलने के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू घरवालों का शिकार बन रही हैं और आए दिन उन पर आरोप लग रहे हैं।

कैप्टेंसी टास्क के दौरान बिग बॉस ने संचालन की जिम्मेदारी भी दीपिका को दी थी। इस टास्क में रोमिल, सोमी और मेघा को पछाड़ते हुए करणवीर कैप्टन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि टास्क के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला था और घरवालों ने दीपिका पर करणवीर की साइड लेने का भी आरोप लगाया था।

salman-scold-deepak-surbh

सलमान खान ने दीपिका को कहा है कि आपने सबसे खराब संचालन करते हुए शिवाषीश को भी पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं सलमान खान ने दीपिका को खराब संचालन की सजा देते हुए टार्चर रूम में भी भेजने का फैसला किया है।

सुष्मिता सेन ने खोला राज़, 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से कन्फर्म की शादी की बात

हालही में दिवाली के मौके पर सभी कंटेस्टेंट ने जश्न मनाया और घर से आए तोहफे देखकर काफी भावुक हो गये थे। बिग बॉस के होस्ट सलमान भी कंटेस्टेंट के साथ इस खुशी का हिस्सा बने। हालांकि इसी बीच वीकेंड का वॉर में सलमान ने दो कंटेस्टेंट की जमकर खिंचाई भी की।

LIVE TV