सुष्मिता सेन ने खोला राज़, 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से कन्फर्म की शादी की बात
मुंबई.बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों शादी की शेहनाई गूंज रही हैं. एक तरफ रणवीर-दीपिका की शादी की रस्में शुरू हो गयी हैं। वहीं, प्रियंका चोपड़ा भी अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ शादी की तैयारी कर रहीं है।
https://www.instagram.com/p/Bp2gU0Qn07D/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। सुष्मिता बी-टाउन की ऐसी सेलेब हैं जो उम्र बढ़ने के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हैं। दो बच्चों की सिंगल मॉम सुष्मिता अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है।
https://www.instagram.com/p/Bp_3cqVnEon/?utm_source=ig_embed
हाल ही में खबर आई थी की 42 साल की ये गॉर्जियस दीवा जल्द ही अपने 27 साल के बॉय फ्रेंड रोमन शॉल से शादी कर सकती हैं. अब खुद सुष्मिता ने अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो में लोगों के इस कयास का जवाब दिया है।
सानिया के बेटे इज़ान से मिलने पहुंची फराह, शेयर की तस्वीरें
सुष्मिता ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो साजा किया है जिसमें वह जिमनास्टिक रोप पर दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘जब पूरी दुनिया अंदाजा लगा रही हो, मैं ट्रेनिंग करती हूं। कमिटमेंट सच है और गॉसिब खत्म हो जाएंगी। अभी शादी नहीं करने जा रही लेकिन रॉमन के साथ जिंदगी बहुत अच्छी है। सभी को बहुत सारा प्यार।’