पुलिस से बचकर भाग रहा था 15000 का ईनामी बदमाश, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर| देर रात बदमाशों और पुलिस में एक बार फिर जबरदस्त मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में 15000 का इनामी बदमाश तनवीर और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल एक देसी तमंचा और कई कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस से बचकर भाग रहा था 15000 का ईनामी बदमाश, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा पुलिया का है जहां देर रात ककरौली पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार ने बाइक रोकने की बजाय ओर तेज दौड़ा ली और भाग कर ईंख के खेत में घुस गए.

बदमाशों ने अपने आप को घिरता देख पुलिस पर फायर झोंक दिया जिसमें 1 गोली पुलिस कांस्टेबल को लगी जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल की पहचान 15000 के इनामी बदमाश तनवीर चौधरी के रूप में हुई।

दिवाली पर फायरिंग का वीडियो इन्टरनेट पर डालना पड़ गया भारी, जाना पड़ा जेल

तनवीर पर महाराष्ट्र, लखनऊ, मेरठ और मुजफ्फरनगर में लूट और चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।तनवीर का एक साथी ईंख में घुस कर फरार होने में सफल हो गया, बदमाश की धरपकड़ के लिए पुलिस ने घंटों कॉम्बिंग अभियान चलाया लेकिन पुलिस को  सफलता हाथ नहीं लगी।

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों का विवाद चरम पर, एक-दूसरे पर चलाये शब्दों के बाण

फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश तनवीर चौधरी से पूछताछ में जुटी हुई है।

LIVE TV