विद्यालय प्रशासन की गलत घोषणा से भिड़ गए दो प्रत्याशी, मामला शांत कराने को पुलिस ने किया बल प्रयोग
चंदौली| सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव में विद्यालय प्रशासन की गलत घोषणा से दोनो प्रतिद्वंदियों को बारी बारी से विजेता घोषित करने तथा पुनःसंशोधित कर विजेता घोषित करने के बाद दोनों जाति के लोगों में अपने प्रत्याशियों को जीत घोषित कराने को लेकर कॉलेज के गेट पर हंगामा करने लगे।
प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी दोनों तरफ से तनाव बढ़ता चला गया और एक दूसरे जाती के अपने पार्टी के नेताओ के खिलाफ ही मुर्दाबाद के नारे लगने लगे।
तनाव तो तब बढ़ा जब प्रशाशन के सामने ही सुशील सिंह जिंदाबाद और महेन्द्रनाथ पांडे मुर्दाबाद के नारे लगने लगे, हालांकि मामला बिगड़ता देख पुलिस ने छात्रों पर आसु गैस के साथ लाठियां भांजकर कर खदेड़ा।
आक्रोशित छत्रों ने भी पुलिस पर पथराव किया जिससे कुछ देर के लिए मामला तनाव पूर्ण हो गया था।
रोहतास अपार्टमेंट की 7 वी मंजिल पर लगी आग, धू धू कर जला फ्लैट में रखा सामान
वही पुलिस ने विजेता प्रत्याशियों को उनके घर भेजा। उपाध्यक्ष पद पर शुभम सिंह को विजय होने के बाद रोहित तिवारी के समर्थकों ने सकलडीहा कोतवाली में जाकर प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे।
चिकित्सा मंत्री महेंद्र सिंह ने किया दावा, राजस्थान में फिर से उगेगा बीजेपी का सूरज
पुलिस के लाख समझाने के बाद भी नही मानने पर पुलिस ने लाठियां भांजकर कर भीड़ को तितर बितर करके किसी तरह मामल शांत कराया।