#MeToo: जब निहारिका को पता चला की शादीशुदा हैं नवाजुद्दीन

मुंबई.देशभर में चल रहे #मी टू के तहत अब बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। पूर्व मिस इंडिया अर्थ और बॉलीवुड एक्ट्रेस निहारिका सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए नवाज पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं।

निहारिका ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा प्रोड्यूसर भूषण कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

जर्नलिस्ट संध्या मेनन ने कई ट्वीट कि‍ए, जिसमें उन्होंने निहारिका की MeToo स्टोरी शेयर की है। निहारिका ने अपने मॉडल बनने का एक्सपीरियंस और बतौर एक्ट्रेस स्थापित होने के लिए अपना स्ट्रगल की कहानी बताई है।

बेन, जेनिफर ने आईसक्रीम खाकर मनाया तलाक मिलने का जश्न

निहारिका के अनुसार उनकी पहली मुलाकात नवाज से फिल्म ‘मिस लवली’ के सेट पर हुई थी। एक सुबह नवाज का फोन आया कि वे निहारिका के घर के पास ही हैं। निहारिका ने ब्रेकफास्ट के लिए नवाज को बुला लिया।

निहारिका ने जब नवाज के लिए दरवाजा खोला तो नवाज ने तुरंत निहारिका को जकड़ लिया। निहारिका ने छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन नवाज ने उन्हें कस कर पकड़ रखा था। वे अपने आपको छुड़ा नहीं पाईं।

नशे में धुत्त संजू बाबा अचानक देने लगे गलियां, वायरल वीडियो

नवाज ने फिर कहा कि उनका सपना है कि उनकी पत्नी भी मनोज बाजपेयी और परेश रावल की तरह मिस इंडिया हो। गौरतलब है कि निहारिका सिंह मिस इंडिया रह चुकी हैं।

नवाज के साथ निहारिका रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती थीं। बाद में निहारिका को पता चला कि नवाज तो शादीशुदा हैं और उन्होंने यह बात छिपा कर रखी। साथ ही उनके कई महिलाओं से अफेयर हैं। यह पता चलने के बाद निहारिका ने नवाज के साथ रिश्ता खत्म कर लिया।

LIVE TV