‘बिग बॉस 12’ घर में छिड़ा घमासान युद्ध,करणवीर हुए एग्रेसिव, श्रीसंत बोले-चीटर
मुंबई.रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ हाउस में 8वें हफ्ते की कैप्टेंसी पाने के लिए घर के सारे लोग लगे हैं, ऐसे में रोमिल चौधरी, मेघा धाड़े, सुरभि राणा और करणवीर बोहरा के बीच कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए टास्क होना है. जिसे जीतने के लिए करणवीर एग्रेसिव हो गए हैं.
शो के नए प्रोमो में करणवीर एक अलग ही रुप नजर आ रहे हैं. 7 हफ्ते तक बैकफुट में खेलने वाले करणवीर अब फ्रंट पर खेल रहे हैं. वे 7 बार कैप्टन बनने का मौका गंवा चुके हैं.
चेहरे को चांद सा चमकाने वाला काला चारकोल अब निखारेगा आपके दांत
करणवीर अब गेम में खुलकर सामने आ रहे हैं. घर में उनका अलग साइड देखने को मिल रहा है. बिग बॉस हाउस में दिवाली एपिसोड के वक्त जब विकास गुप्ता आए थे, तो उन्होंने भी करणवीर को गेम को लेकर टिप्स दिए थे. सीजन 11 के मास्टरमाइंड की सलाह का ही असर है जो करणवीर के गेम में बदलाव आया है.
#BB12 mein captain ki position paane ke liye aakhir kis hadh tak jaayenge @KVBohra? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/K4ZE1mOUoa
— ColorsTV (@ColorsTV) November 9, 2018
प्रोमो वीडियो के मुताबिक तो करणवीर ही कैप्टेंसी जीतते हुए नजर आते हैं. बिग बॉस फैनक्लब अकाउंट्स पर भी करणवीर को अगला कैप्टन बताया गया है. जिस दौरान करणवीर, रोमिल का बाउल तोड़ते हैं, श्रीसंत उन पर चीटिंग करने का आरोप लगाते हैं. दोनों की लंबे समय से कोल्ड वार चल रही है.
इस बात को लेकर श्रीसंत अक्सर उन्हें ताने मारते हैं. शायद यही वजह है कि इस बार वे कैप्टेंसी किसी भी हाल में जीतना चाहते हैं.
कैप्टेंसी टास्क में चारों घरवालों के हाथों में पानी से भरा बाउल है. अंत में जिसके बाउल में सबसे ज्यादा पानी होगा, वो जीतेगा. अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करते हुए करणवीर सबसे पहले सुरभि को गेम से बाहर करते हैं, फिर मेघा को और अंत में रोमिल का बाउल तोड़ देते हैं.