रोहतास अपार्टमेंट की 7 वी मंजिल पर लगी आग, धू धू कर जला फ्लैट में रखा सामान
रिपोर्ट—सैय्यद अबू तलहा
लखनऊ। रोहतास अपार्टमेंट की 7 वी मंजिल पर लगी आग– राजधानी लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र के रोहतास अपार्टमेंट में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब अपार्टमेंट के आठवीं वाले पर फ्लैट नंबर 802 में विशाल आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और 8 मंजिला फ्लैट 802 को अपने चपेट में ले लिया सूचना पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आपको बता दें राजधानी में दिवाली के खत्म होते ही शहर भर में आग का भयानक तांडव देखने को मिला।
पूरा मामला विकास नगर थाना क्षेत्र के रोहतास अपार्टमेंट का है जहां अपार्टमेंट के आठवीं मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 802 में अचानक आग लग गईख, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, तुरंत फ्लैट नंबर 802 के मालिक अभिषेक राय ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
दिवाली की रात अज्ञात बदमाशों ने की युवक की हत्या
मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने डेढ़ घंटा मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से फ्लैट नंबर 802 का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आपको यह भी बता दें की रोहतास अपार्टमेंट में आग के उपकरण भी मौजूद नहीं थे। जिससे आग पर काबू पाया जा सकता था।
योगी सरकार अपराध पर लगाम कसने में पूरी तरह नाकाम, नहीं थम रहा बदमाशाों का कहर
वहीं मौके पर पहुंचे सीओ महानगर संतोष सिंह ने बताया विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित रोहतास अपार्टमेंट के आठवें माले पर फ्लैट नंबर 802 में भीषण आग लग गई थी। जिस वक्त आग लगी थी फ्लैट मालिक अभिषेक राय फ्लैट में मौजूद नहीं थे तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया । आग से कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई है और आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।