अमित शाह आज करेंगे छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में चुनावी सभा, राजनांदगांव में करेंगे रोड शो

गरियाबंद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्टार प्रचारक अमित शाह 10 नवंबर को दोपहर में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पहुंचेंगे। वे यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए नगर के गांधी मैदान में तैयारियां कर ली गई है।

अमित शाह

भाजपा के जिला महामंत्री सुरेंद्र सोमटेके ने बताया कि अमित शाह दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर से गरियाबंद पहुंचेंगे। उनके साथ छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी अनिल जैन के आने की भी संभावना है।

चुनाव के पहले ही दिखायी दे गई NDA में फूट, इस पार्टी के अध्यक्ष ने खोली कलई

सोमटेके के अनुसार, अमित शाह गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इस चुनावी सभा में लगभग 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। अमित शाह करीब एक घंटे गरियाबंद में रहेंगे।

 

LIVE TV