अटल व शिवराज सरकार में मंत्री रहे इस ‘खास आदमी’ को कांग्रेस ने दिया टिकट

भोपाल। मध्यप्रदेश में नामांकन की अंतिम तारीख करीब आते तक दलबदल का दौर और तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार व शिवराज सरकार में मंत्री रहे सरताज सिंह ने टिकट न मिलने पर गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

सरताज सिंह

कांग्रेस ने सरताज को होशंगाबाद से उम्मीदवार बनाया है। सरताज सिंह सिवनी-मालवा से विधायक और उससे पहले होशंगाबाद से सांसद रहे हैं।

सरताज सिंह को 75 वर्ष की उम्र पार करने के कारण शिवराज सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, अब भाजपा ने 225 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों का ऐलान किया, जिसमें सरताज का नाम नहीं था। भाजपा ने उन्हें टिकट न देने की बात कही थी।

आरबीआई की विश्वसनीयता, प्रतिष्ठा को अपूरणीय क्षति का अंदेशा : चिदंबरम

सरताज सिंह सिवनी-मालवा से विधानसभा का चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ना चाहते थे, मगर उन्हें टिकट नहीं मिला। कई समाचार चैनलों ने सरताज को रोते और रुमाल से आंसू पोंछते दिखाया। आखिरकार वह कांग्रेस में शामिल हो गए।

गुरुवार की शाम कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों की जो सूची जारी हुई, उसमें सरताज सिंह को होशंगाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है।

LIVE TV