चैम्पियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी ने शाख्तार को 6-0 से हराया
मैनचेस्टर (युनाइटेड)। स्ट्राइकर गेब्रियल जीसस के हैट्रिक की बदौलत इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी ने बुधवार देर रात यहां यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एफ के मुकाबले में शाख्तार डोनेस्क को 6-0 से करारी शिकस्त दी। जीसस के अलावा यूक्रेन के क्लब के खिलाफ डेविड सिल्वा, रहीम स्टर्लिग और रियाद महारेज ने भी गोल किए।
समचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस जीत के साथ सिटी ग्रप-एफ में चार मैचों के बाद नौ अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। शाख्तार के केवल दो अंक हैं और वह आखिरी पायदान पर मौजूद है।
मेजबान टीम ने मैच में शुरू से ही दमदार प्रदर्शन किया। 13वें मिनट में सिल्वा ने मैच का पहला गोल दागा।
हफीज विवाद में टेलर पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान सरफराज, कह दी ये बड़ी बात
इसके 11 मिनट बाद, जीसस ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर सिटी की बढ़त को दोगुना कर दिया। दूसरे हाफ में सिटी और आक्रामक दिखी। 48वें मिनट में स्टर्लिग ने गोल किया।
मैच के 72वें मिनट में सिटी को फिर से पेनाल्टी मिली और इस बार भी जीसस गोल करने में सफल रहे। 84 मिनट में महारेज ने स्कोर 5-0 कर दिया।
मेजबान टीम यहीं नहीं रुकी। इंजुरी टाइम (92वें मिनट) में जीसस में अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए सिटी की जीत सुनिश्चित कर दी।