छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में CISF जवान शहीद, 3 नागरिक भी मरे
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गुरुवार को नक्सलियों ने एक वाहन को उड़ा दिया, जिससे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया और तीन नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। राज्य में विधानसभा के पहले चरण का चुनाव चार दिन बाद होना है।
इस हमले में सीआईएसएफ के दो जवान और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। हमला पूर्वान्ह करीब 11:30 बजे बचेली इलाके में हुआ जहां सीआईएसएफ की एक टीम और कुछ नागरिक चुनावी ड्यूटी की तैयारियों के लिए आए हुए थे।
छत्तीसगढ़ में बीते 13 दिनों में यह तीसरा नक्सली हमला है।
नक्सलियों की इस हरकत परेशानी से घिरी पुलिस, बन सकता है ये मास्टर प्लान!
पुलिस ने कहा, “चार नागरिक और तीन सीआईएसएफ जवान एक बस में यात्रा कर रहे थे, जब उन पर यह हमला हुआ।”
नक्सलियों ने लोगों से चुनावों का बहिष्कार करने को कहा है। दंतेवाड़ा उन इलाकों में से एक है, जहां 12 नवंबर को पहले चरण का चुनाव होना है। पहले चरण में 18 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।