शरण मांग रहे पाकिस्तानियों को प्रत्यर्पित न करे थाईलैंड : एचआरडब्लू
बैंकॉक| ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) ने मंगलवार को थाईलैंड से आग्रह किया है कि वह पाकिस्तान द्वारा सताए गए ईसाई और अहमदी अल्पसंख्यक समूहों को सुरक्षा के भय के कारण प्रत्यर्पित नहीं करे।
ये समूह शरण की तलाश में थाईलैंड पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एचआरडब्ल्यू ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी ईसाई और मुस्लिम अहमदी अल्पसंख्यकों का उनके देश में पक्षपाती कानूनों के जरिए दमन किया जा रहा है और धार्मिक उग्रवादी उनपर हमले कर रहे हैं।
नाटो प्रमुख अचानक पहुंचे अफगानिस्तान, करेंगें इनसे मुलाकात
एचआरडब्ल्यू के एशिया निदेशक ब्रेड एडम्स ने एक बयान में कहा, “यह थाईलैंड के अधिकारियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है कि वे मुक्त पाकिस्तानियों को हिरासत में लेने के बजाए शरणार्थियों के रूप में मान्यता दें और ऐसे किसी भी हानि पहुंचाने वाले तरीके से वापस न लौटाए, जिससे अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन होता हो।”
अमेरिका खाशोगी के हत्यारों को जवाबदेह ठहराने के लिए प्रतिबद्ध : मैटिस
बयान में कहा गया है कि थाईलैंड के अधिकारियों द्वारा दर्जनों पाकिस्तानियों को वैध वीजा नहीं होने के कारण हिरासत में लिया गया है। दरअसल हजार से ज्यादा आव्रजकों को निशाना बनाकर पुलिस छापे मारे गए थे। इनमें से अधिकतर आव्रजक दक्षिण एशिया के हैं।