अमेरिका खाशोगी के हत्यारों को जवाबदेह ठहराने के लिए प्रतिबद्ध : मैटिस
मनामा। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा है कि अमेरिका, सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘जवाबदेह ठहराने’ के लिए प्रतिबद्ध है जिनकी मौत ने क्षेत्रीय स्थिरता को कमजोर किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मैटिस ने शनिवार को एक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में खाशोगी की दो अक्टूबर की हत्या के लिए सऊदी अरब का प्रत्यक्ष रूप से उल्लेख नहीं किया।
खाशोगी वर्जिनिया में रहते थे और वाशिंगन पोस्ट के स्तंभकार थे। उनकी हत्या दो अक्टूबर को तुर्की में सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास में हुई थी।
पुतिन, मैक्रों सीरिया में राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर सहमत
लेकिन, मैटिस ने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने हत्या के सऊदी संदिग्धों का वीजा निरस्त कर दिया है और राष्ट्रपति ट्रंप ने मामले की तह तक जाने का संकल्प लिया है और इसमें कांग्रेस को शामिल किया है।
मैटिस ने कहा, “सबसे ज्यादा जरूरत के वक्त पर कोई देश अंतर्राष्ट्रीय नियमों व कानूनों के पालन में विफल रहता हो तो इससे क्षेत्रीय स्थिरता कमजोर होती है।”
सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबेर ने बाद में मीडिया से कहा कि खाशोगी की हत्या के मामले में जांच में समय लगेगा। उन्होंने हत्या को लेकर ‘मीडिया के उन्माद’ की निंदा की।