राहुल ने किया आरबीआई गवर्नर से किया ये आग्रह, क्या मानेंगे उर्जित पटेल!

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल से सरकार के दबाव में नहीं आने का आग्रह किया। राहुल ने कहा कि ‘सरकार ने केंद्रीय बैंक से उनके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के) प्रतिभाशाली (जीनियस) आर्थिक सिद्धांतों से पैदा हुई गड़बड़ी’ को ठीक करने के लिए धन की मांग की है।

राहुल

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय बैंक से अतिरिक्त 3.6 लाख करोड़ रुपये सरकार को स्थानांतरित करने को कहा है।

राहुल गांधी ने इस रिपोर्ट के हवाले से ट्वीट किया, “36,00,00,00,00,000 रुपए। यह वह राशि है जो प्रधानमंत्री अपने जीनियस आर्थिक सिद्धांत से उपजी अव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आरबीआई से चाहते हैं।”

मुस्कुराइये….आप ‘फैजाबाद’ नहीं ‘अयोध्या’ में हैं, योगी ने किया बड़ा ऐलान

उन्होंने कहा, “पटेल जी, दृढ़ता से उनके सामने खड़े हों। देश को बचाएं।”

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आरबीआई का मानना है कि सरकार द्वारा उसके रिजर्व से पूंजी लेने का व्यापक आर्थिक स्थिरता पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है और इस वजह से आरबीआई ने प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया।

कर्नाटन उपचुनाव : कांग्रेस-जेडी (एस) ने भाजपा को 4-1 से हराया 

रिपोर्ट में बताई गई राशि 3.6 लाख करोड़ रुपये कुल रिजर्व 9.59 लाख करोड़ रुपये के एक तिहाई से ज्यादा है। आरबीआई इस राशि को कई तरह के बाजार जोखिमों, परिचालन संबंधी जोखिम, क्रेडिट जोखिम व दूसरे खतरों से निपटने के लिए रखता है।

LIVE TV