
मुंबई.टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में दिवाली फेस्टिवल की धूमधाम से तैयारियां चल रही है. बिग बॉस के घर में दीपावली का मेला लगने के बाद अब घरवालों को विशिंग वेल का सरप्राइज मिला है. यहां पर घर के हर सदस्य को अपनी एक इच्छा बतानी है.
इस टास्क में सभी घरवाले विशिंग वेल (मन्नत वाले कुएं) के सामने खड़े होकर अपनी मनोकामना सामने रखते हैं. इस दौरान सुरभि राणा भावुक हो जाती हैं और रोने लगती हैं. गौर करने वाली बात ये है कि सुरभि राणा अपने लिए नहीं बल्कि अपने दोस्त दीपक के लिए कामना करती हैं.
एडल्ट फिल्म स्टार को पोर्न स्टार कहना गलत है: ऋचा चड्ढा
सुरभि रोते हुए बिग बॉस के घर के अंदर बने इस कुंए के सामने खड़े होकर दीपक और सोमी के लिए एक रोमांटिक डेट का आयोजन करने के लिए कहती हैं.
Wishing well mein wish maangte waqt hue gharwale emotional. Jaaniye unhone kya maanga #WeekendKaVaar mein raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/g8Bn0sBBb7
— ColorsTV (@ColorsTV) November 3, 2018
वो कहती हैं कि दीपक सोमी को बहुत चाहते हैं और वो चाहती हैं कि उनके दोस्त की कामना पूरी हो जाए. वहीं, दीपक भी सोमी के लिए ही विश मांगते हुए दिखते हैं. वो बिग बॉस से कहते हैं कि सोमी जो कुछ भी मांगे उसे पूरा कर दें.
वही दीपिका अपने पति शोएब को याद करती हैं और भावुक हो जाती हैं तो वहीं, करणवीर अपने बीवी और बच्चों को याद करते हैं. वो कुएं के सामने खड़े होकर उनसे मिलने की कामना करते हैं.