किंग्स इलेवन पंजाब से अलग हुए सहवाग
नई दिल्ली| भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटॉर पद से इस्तीफा दे दिया है।
सहवाग ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी। सहवाग तीन साल से पंजाब की टीम के साथ थे।
महिला फुटबाल : एएफसी ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम घोषित
सहवाग ने ट्वीट किया, “हर अच्छी चीज को कभी न कभी खत्म होना होता है। मैंने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ अच्छा समय बिताया। दो सीजन खिलाड़ी के तौर पर, तीन साल मेंटॉर के तौर पर। मेरा किंग्स इलेवन पंजाब के साथ करार खत्म हो चुका है। मैंने जो समय यहां गुजारा उसके लिए शुक्रगुजार हूं और टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
डे ब्रूने 5-6 सप्ताह के लिए बाहर, युनाइटेड के खिलाफ नहीं खेलेंगे
पंजाब ने हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच माइकल हेसन को अपना नया कोच नियुक्त किया है। उनके आने के बाद से ही ऐसे कयास थे कि सहवाग अपना पद छोड़ सकते हैं। हेसन के आने के बाद से यह तय था कि वह अपने पसंदीदा सहयोगी स्टाफ को चुनेंगे और फ्रेंचाइजी ने इसके लिए उन्हें खुली छूट भी दी है।