सोनाली बेंद्रे को कीमोथेरेपी की वजह से हो रही किताब पढने में दिक्कत
मुंबई.कैंसर का इलाज करा रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे बहल का कहना है कि कीमोथेरेपी की वजह से उन्हें दिखने में थोड़ी सी दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से वह सहीं तरीके से किताब नहीं पढ़ पा रही।
सोनाली ने शुक्रवार शाम को एक किताब के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “अब अगली बुक की अनाउंसमेंट का समय है। पिछली किताब ने थोड़ा समय लिया क्योंकि कीमोथेरेपी की वजह से मेरी आंख में अजबी की दिक्कत हो रही है और इस वजह से मैं सही तरीके से पढ़ नहीं पा रही हूं। थोड़ी सी डर गई थी लेकिन अब सब ठीक है।”
अगली किताब मैं न्यूयॉर्क में पढ़ने को तैयार हूं. ये है हान्या यानागिहारा की ‘अ लिटिल लाइफ’. ये किताब कई साहित्यिक अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुकी है। ये दोस्ती और महत्वाकांक्षा की कहानी कहती है।”
https://www.instagram.com/p/BprW3dfHPdr/?utm_source=ig_embed
हाल ही में नम्रता शिरोडकर ने सोनाली की तबीयत का जिक्र किया था. वे उनसे मिलने पहुंची थीं। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नम्रता ने कहा- वे (सोनाली) मजबूत इरादों वाली लड़की हैं।
वे काफी फिट दिखती हैं और अपने सामान्य जीवन में लौटने के लिए तैयार हैं। मैं उनके साथ काफी शानदार समय बिताया. हमने कई चीजों पर बात की।
जबरदस्त एक्शन से भरपूर है 2.0 Trailer, 500 करोड़ का बजट
उन्होंने मुझे अपनी बीमारी की पूरी कहानी बताई. साथ ही यह भी कि किस चीज से उन्हें सबसे ज्यादा ताकत मिलती है. मैंने उन्हें बताया कि मैं उनके लिए हमेशा दुआएं मांगती रही हूं