
रिपोर्ट- अर्सलान समदी
लखनऊ। अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए पहचान पाने वाले आजमगढ़ के विधायक आलम बदी आज़मी ने लखनऊ में मीडिया को सम्बोधित करते हुए हाशिमपुरा फैसले का स्वागत किया और कहा के मुसलमानों को यह बिल्कुल भी नहीं कहना चाहिए कि मुसलमान इस मुल्क में अकेले हैं क्योंकि मुसलमानों का साथ हमेशा से हिंदू भाइयों ने बढ़ चढ़ कर साथ दिया है।
हिंदुस्तान की राजनीति में बहुत ही कम ऐसे चेहरे माने जाते हैं जो अपनी ईमानदारी और सादगी के लिए जाने जाते हो उन्हीं में से एक नाम है। आजमगढ़ के निजामाबाद के एमएलए आलम बदी आज़मी का जो पिछले कई सालों से लगातार विधायक होते हुए भी सादगी पसंद जिंदगी गुजार रहे हैं।
लखनऊ में मीडिया से मुखातिब होते हुए आलम बदी आज़मी ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे का पैगाम देते हुए कहा कि पैगम्बर मुहम्मद साहब ने कहा था कि मुझे हिंदुस्तान से ठंडी हवाएं महसूस होती है। लिहाजा मुसलमान को इस मुल्क में अपने अच्छे व्यवहार और किरदार के साथ जिंदगी गुजर बसर करना चाहिए।
आलम बदी ने हाशिमपुरा फैसले पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह जो मुसलमानों को बड़ा इंसाफ मिला है वह भी हिंदू भाइयों की बदौलत है क्योंकि उस वक्त के अफसर विभूति नारायण राय जिन्होंने मुकदमा दर्ज कराया और रिटायर्ड होने के बात आज तक इंसाफ के लिए लड़ते रहे वह भी हिंदू थे।
अयोध्या में रामराज के बाद योगीराज में लोग उठाएंगे ‘स्पेशल दिवाली’ का लुत्फ
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मुकदमे की अच्छे से पैरवी की है और वह दोनों ही हिंदू हैं जो इस बात की गवाही है के इस मुल्क में हमेशा से मुसलमानों का साथ हिन्दू भाइयो ने दिया है।