स्कूल प्रशासन की इस हरकत से जनता है परेशान
रिपोर्ट- प्रिंसराज
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रिहायशी इलाके शाहनजफ रोड पर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल ने स्कूल परिसर के बाहर स्कूली वाहनों का तांता लगा रखा। स्कूल परिसर के बाहर करीब 30-50 गाड़िया सड़कों पर अवैध तरीके से पार्किंग के रूप में खड़ी रहती है।
जिससे यहां निरंतर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़कों पर अवैध रूप से खड़े यह वाहन स्कूली बच्चों को लेने आते है। जिससे उन्हें स्कूल के बाहर घंटों पहले ही वाहन लगाना पड़ता है। स्कूल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था होने पर भी स्कूल प्रशासन वाहन संचालकों को गाड़ी अंदर खड़ी करने की अनुमति नहीं देता।
वाहन संचालक योगेंद्र बाजपाई ने बताया कि जूनियर बच्चों को लेकर उन्हें घर तक छोड़ने की जिम्मेदारी उनकी होती है। बच्चे छोटे है इसलिए वाहन गेट के नजदीक ही खड़ा करना पड़ता है नहीं तो वह भटकने लगते है। ऐसे स्थिति में ट्रैफिक अक्सर लग जाता है। खासतौर से जिन बच्चों को प्राइवेट वाहन लेने आते है वह गेट के बाहर पूरा सड़कों तक वाहन लगा देते है। जिससे पूरा रोड जाम हो जाता है। कई बार स्कूल प्रशासन से इस समस्या लो लेकर बात की गई लेकिन उनकी तानाशाही के आगे किसी की एक नही चलती। वहीं प्रशासन ने भी इसके लिए नाराजगी जाहिर की लेकिन स्कूल की मनमानी के आगे सब बेबस है।
वहीं कई अन्य वाहन संचालकों ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने नगर निगम की जमीन अवैध रूप से कब्जा कर वहां प्राइवेट पार्किंग बना दिया है। अगर वह जमीन उन्हें वाहन खड़ा करने के लिए मिल जाये तो काफी हद तक समस्या सुलझ सकती है।
रिजवी के विरोध में एक मंच पर अए कई मुस्लिम और हिंदू धर्मगुरु
वहीं जब स्कूल प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो अधिकारियों ने इस मसले पर बात करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि यह प्राइवेट वाहन है इनका उनसे कोई लेना देना नहीं। अवैध नगर निगम जमीन कब्जा करने के मामले में उन्होंने चुप्पी साधी।
मामले को नगर निगम अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि यह तो अस्थायी समस्या है जो आये दिन होती रहती है इससे छुटकारा नहीं पाया जा सकता है।