राखी सावंत ने तनुश्री के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि मामला

मुंबई| अभिनेत्री तनुश्री दत्ता पर अपने साथ दुष्कर्म का आरोप लगा चुकीं अभिनेत्री राखी सावंत ने अब तनुश्री के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। राखी ने तनुश्री से 25 पैसे की मांग की है।

राखी सांवत ने कहा, “मैंने तनुश्री दत्त पर 25 पैसे का मामला दर्ज किया है। माता-पिता को उनकी बेटी की वजह से दंड नहीं दिया जाना चाहिए। अगर तनुश्री इतनी ही घमंडी बनी रहती हैं तो मैं उन पर 50 करोड़ रुपये का मामला दर्ज करूंगी।

बिग बॉस12 में फिर पहुंची सपना, कंटेस्टेंट के बीच मचाया तहलका

उन्होंने मुझे बहुत अपशब्द कहे हैं। कहा है कि मैं निम्न वर्ग की हूं, मेरे दिमाग को सर्जरी की जरूरत है। ऐसा कह उन्होंने मेरी मां का अपमान किया है। इसलिए मैंने उन पर मामला दर्ज कराया है। ”

25 पैसे का मामला दर्ज किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “तनुश्री मेरे खिलाफ चाहे 10 करोड़ रुपये का मामला दर्ज कराएं या 50 करोड़ का, मैं इतनी कीमती हूं। लेकिन, मैं उन्हें मात्र 25 पैसे योग्य मानती हूं, इसलिए मैंने इतने पैसे का मामला दर्ज किया है।”

बता दें कि जिस दिन से तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, उसी दिन से राखी सावंत लगातार तनुश्री दत्ता का विरोध कर रही हैं। राखी का कहना है कि तनुश्री दत्ता अपना उल्लू सीधा करने और पब्लिसिटी के लिए ये सब कर रही हैं।

बंदूक साफ करते समय चली गोली, तीन घायल

इतना ही नहीं राखी ने तो तनुश्री पर ड्रग एडिक्ट और समलैंगिक होने का भी आरोप लगाया था। इन आरोपों और राखी सावंत के दो ड्रामा से भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद तनुश्री ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए राखी सावंत को कोर्ट केस की धमकी दी थी।

LIVE TV