आपसी रंजिश के चलते एक युवक हुआ अपने ही दोस्तों की साजिश का शिकार
रिपोर्ट—अवधेश कुमार
दिल्ली। नार्थ दिल्ली के तिमारपुर थाना एरिया में बीती रात एक शख्स का शव मिला। शख्स की गाड़ी करीब वहां से करीब 7 किलोमीटर दूर रिंग रोड पर जली हुई हालत में मिली है। फिलहाल तिमारपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
फाइल फोटो
दिल्ली के तिमारपुर इलाके में पवन बाटला का शव देर रात मिला है। उसकी गाड़ी पुलिस को पीतमपुरा इलाके से मिली है जो जली हुई हालत में थी। उसके पिता का कपड़े का काम है। किंग्सवे कैंप में पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
सरकार का अभियान फेल, ग्रामीणें को नहीं पता कानून की यह बेसिक जानकारी
पवन अपने पिता के साथ मॉडल टाउन इलाके में रहता था। पवन के परिजनों को अपने लड़के के ट्रॉमा सेंटर में होने की कॉल मिली थी। परिजन वहां पहुंचे तो पवन की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पवन के परिजनों को बताया कि पुलिस जब उसे अस्पताल लेकर आई थी तो सांसे चल रही थी लेकिन वह कुछ बता नहीं पाए और ट्रॉमा सेंटर में पवन की मौत हो गई।
पवन बीते कल शाम दुकान से निकला था और कुछ ही देर में आने को बोला था। फिलहाल पुलिस को इस मामले में आपसी रंजिश की आशंका है फिर भी पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी है । सूत्रों की माने तो दो दोस्तों ने इनसे माल लिया था कर्जा देने की बजाय बुलाकर मर्डर कर दिया। दो दोस्त मन्नू और विपिन को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है। दोनो दोस्त नशे के आदि है। विपिन की एक साल पहले ही शादी हुई थी।