मंत्री का दावा, जनता से किए हुए सभी वादों को पूरा कर रही भाजपा सरकार
रिपोर्ट- कृपा कृष्ण
गाजीपुर। जन कल्याण की योजनाओं को जमीन पर उतार कर पीएम मोदी ने जनता से किये वादे पूरे किये हैं। मोदी सरकार भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए काम कर रही है। गरीबों के कल्याण, किसानों की आय दोगुना करने और सभी को आवास मुहैया कराने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है।
ये दावा यूपी के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज गाजीपुर में किया। यूपी के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के देवल गांव में नवनिर्मित बिजली उपकेन्द्र का लोकार्पण करने पहुंचे थे।
लोकार्पण कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के तहत दोनों मंत्रियों ने गाजीपुर में नव निर्मित चार पावर सब स्टेशनों का लोकार्पण किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुये श्रीकांत शर्मा ने कहाकि यूपी में पूर्ववर्ती सरकार महज नारियल फोड़ कर योजनाओं को पूरा कर देती थी।पूर्ववर्ती सरकारों में विकास कार्यों में कमीशनबाजी और बंदरबांट की होड़ लगी रहती थी। जबकि यूपी की वर्तमान बीजेपी सरकार में विकास के काम करने की होड़ लगी हुई है।
इस दौरान रेल राज्यमँत्री मनोज सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुये कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर चुटकी ली। उन्होने कहाकि कुछ लोग मानते है कि देश के सभी शीर्ष पदों पर उनके परिवार के लोग ही रहें।
मंत्री रविशंकर प्रसाद से रूठे शशि थरूर, कहा ‘हत्यारोपी’ की टिप्पणी पर मांगे माफ़ी
मनोज सिन्हा ने कहाकि कर्नाटक के चुनाव के बाद तमाम विपक्षी एक मंच पर इकठ्ठा हुये,लेकिन राज्यथान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव आते आते टुकड़ों में बंट जायेंगे। उन्होंने कहाकि जो विपक्षी दल एक दूसरे की ओर देखते भी नही थेषवो आज रिश्तेदारी जोड़ रहे हैं।