बहुजन मुस्लिम महासभा ने प्रेस कांफ्रेंस कर उठाया पुलिस पर सवाल, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में हुई 9 वर्षीय मासूम बच्ची के रेप और हत्या मामले में पुलिस के हाथ जहाँ अब तक खाली है। वहीँ अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठते दिखाई दे रहे हैं।

बहुजन मुस्लिम महासभा

बहुजन मुस्लिम महासभा ने आज यूपी प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता कर लखनऊ पुलिस पर कई आरोप लगाए। महासभा के शेख ताहिर सिद्दीकी का कहना है कि उनके लोगों को मासूम बच्ची की अंतिम यात्रा में शामिल होने से रोका गया।

इसके साथ ही जब महासभा के लोग ग़रीब परिवार के साथ उनकी बच्ची की बॉडी पोस्टमार्टम हाउस से घर के लिए ले जा रहे थे, तो पुलिस वालों ने गाड़ी से उतार कर गालियां दी और धमकी देते हुए वहाँ से भगा दिया।

जमीन का विवाद बना मौत का कारण, लेकिन ऐसे भला कोई कैसे कर सकता है?

महासभा का कहना है कि हम पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अगर लड़ रहे हैं, तो पुलिस उनको धमकी दे रही है कि किसी फ़र्ज़ी मुकदमे में फसवा देंगे और एनकाउंटर कर दिया जाएगा।

साध्वी निरंजन ज्योति का तीन मुद्दों पर सीधा प्रहार, जानें इन बयानों के सियासी मायने

इसके साथ ही आदिल नसीम सिद्दकी ने लखनऊ पुलिस पर 9 वर्षीय मासूम बच्ची की रेप और हत्या में ढीला रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV