
रिपोर्टर -गुरनाम सिंह
सितारगंज। क्षेत्र के गांव बघौरी में गौरक्षण स्कवाड पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रतिंबंधित मांस के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से प्रतिबंधित पशु की खालें भी बरामद हुई हैं।
जानकारी के अनुसार सितारगंज क्षेत्र के बघौरी गांव में गौरक्षण स्कवाड टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्करों की ओर से प्रतिबंधित मांस का कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर दबिश देकर करीब पच्चीस किलो प्रतिबंधित मांस और पशु की खाल बरामद की है।
श्याम जाजू का चैलेंज, बीजेपी जीतेगी एकतरफा चुनाव
पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया। वहीं 6 आरोपी भागने में सफल रहे। बता दें कि पुलिस इंस्पेक्टर ओपी शर्मा के नेतृत्व ने यह कार्रवाई की गई। वहीं कारोबार करने के लिए प्रयोग में लाई जा रहीं 8 मोटरसाइकिलों को भी कब्जे में लिया है। इस दौरान पुलिस ने जिंदा मवेशियों को भी अपने कब्जे में लेकर उन्हें गौशाला भेज दिया है