अगर चाहिए सुकून भरी नींद तो ट्राई करें Bose के नॉइस मास्किंग स्लीप बड्स, कीमत है 22,900 रूपये
नयी दिल्ली| Bose के हेडफोंस तो आपने खूब यूज किये होंगे और हर कोई इनकी साउंड क्वालिटी का दीवाना नजर आता है। वो अलग बात है कि ये हेडफोंस जेब पर कुछ ज्यादा ही भारी पड़ते हैं। अब कंपनी ने भारत में अपना बिलकुल नया प्रोडक्ट लांच किया है जो आप को सुकून भरी नींद लेने में मददगार साबित होगा।
Bose ने भारत में अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट नॉइस मास्किंग स्लीप बड्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने इन स्लीप बड्स को 22,900 रुपए में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी इस हाई एंड एसेसरीज को ट्रू वायरलैस ईयरफोन के तौर पर पेश किया है।
यह ईयरबड्स प्रीलोडिड 10 स्लीपट्रैक्स के साथ आते हैं। प्री-लोडिड ट्रैक्स काफी स्मूथ साउंड देते हैं। दो इंडिपेंडेंट बड्स ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के साथ काम करते हैं।
आप इसे स्मार्टफोन की ऐप के साथ कनेक्ट करके साउंड को कस्टमाइज करने के साथ एडिशनल स्लीपट्रैक्स को जोड़ सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इन इयरबड्स की बैटरी लाइफ 16 घंटे की है और यह चार्जिंग केस के साथ आते हैं। आप इसको चार्जिंग केस के साथ आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
फिलिप्स दिवाली पर लाया सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर