बहनोई के बर्थडे बैश में गर्लफ्रेंड के संग पहुंचे अभिनेता अरबाज खान, देखे वीडियो
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भाई अभिनेता अरबाज खान एक बार फिर से अपनी गर्लफ्रेंड जियोर्जिया के साथ नजर आये हैं. वैसे तो ये कापल आये दिन सुर्ख़ियों में छाया रहता हैं. अब इनकी एक और वीडियो वायरल हो रही हैं. इस वीडियो दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
बता दें कि जियोर्जिया और अरबाज का ये वीडियो उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर का है. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों समेत पूरा खान परिवार अर्पिता के पति आयुष शर्मा के बर्थडे बैश में शामिल हुआ था. जियोर्जिया और अरबाज ये वीडियो भी इसी इवेंट का है. इस दौरान जियोर्जिया ब्लैक हॉट अवतार में दिखाई दे रही थी.
जानिए अब लॉन्च होगा फिल्म ‘2.0’ का ट्रेलर
आप वीडियो में देख सकते हैं कि अरबाज और जियोर्जिया एक साथ अर्पिता के घर से निकलते हैं और बाहर खड़े पैपराजी को साथ ही पोज देते हैं. इसके बाद ये दोनों एक ही गाड़ी में साथ बैठकर रवाना हो जाते हैं.
https://www.instagram.com/p/BpbIgmwAkD1/?utm_source=ig_embed
वीडियो में दोनों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.
ये बात तो हम सब जानते ही हैं कि अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद से अरबाज अपने लव इंट्रेस को लेकर काफी चर्चाओं में रहे हैं. जियोर्जिया के साथ अरबाज अक्सर ही टाइम स्पेंड करते नजर आते है.
इतना ही नहीं अरबाज खान और उनके परिवार के साथ जियोर्जिया अर्पिता खान शर्मा के घर हुई ईद की पार्टी में भी शिरकत करने पहुंचीं थी. इसके बाद जियोर्जिया ने अरबाज के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की.