
नई दिल्ली। अभिनेता अपारशक्ति खुराना अपने भाई और अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ अभिनय के लिए सही पटकथा का इंतजार कर रहे हैं। अपारशक्ति ने कहा कि इस क्रम में उन्होंने कुछ पटकथाएं भी देखी हैं, लेकिन उन्हें कुछ रोमांच नहीं महसूस हुआ।
अभिनेता ने कहा, “मैं आयुष्मान के साथ ऐसी भूमिका निभाना चाहता हूं, जो किसी ने भी हमें साथ में करते हुए नहीं देखा होगा। यह बिल्कुल अलग होना चाहिए और रोमांचक होना चाहिए, जो हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दर्शाए।”
आयुष्मान को ‘विक्की डोनर’, ‘अंधाधुंध’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है, वहीं अपारशक्ति को ‘दंगल’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका से नई पहचान मिली है।
‘KBC’ में पहुंचे आमिर खान, सुनाई दिलचस्प कहानी
अपारशक्ति का कहना है कि भूमिकाओं की ओर उनके देखने का नजरिया अलग है। उन्होंने कहा, “एक कलाकार के तौर पर हम अलग हैं। जिस प्रकार से हम एक निश्चित किरदार को देखते हैं वह अलग है।”
रणबीर-ऋषि का फैन मोमेंट, इस दिग्गज हॉलीवुड स्टार के साथ ली सेल्फी
वर्तमान में अपारशक्ति ‘बिग बज’ की मेजबानी में व्यस्त हैं।
देखें वीडियो:-