अब इस शख्स के हाथ होगी Pay tm Payments Bank के एमडी और सीईओ की कमान
नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने गुरुवार को सतीश कुमार गुप्ता को प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाने की घोषणा की है। पेटीएम ने एक बयान में कहा, “गुप्ता को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और एनपीसीएल में वरिष्ठ पदों का 35 साल का अनुभव है और पेटीएम पेमेंट्स बैंक को उनके इस अनुभव का लाभ मिलेगा।”
नवनियुक्त एमडी और सीईओ सतीश कुमार गुप्ता ने कहा, “बैंकिंग और पेमेंट्स उद्योग का करीब चार दशक तक हिस्सा रहने के दौरान मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने भारतीय अर्थव्यवस्था में डिजिटल पेमेंट्स की वृद्धि और इसकी वजह से आए सराकारात्मक बदलाव को अनुभव किया है।”
कच्चे तेल का भंडार बढ़ने से कीमतों पर बढ़ा दबाव, करीब 11 डॉलर प्रति बैरल की आई कमी
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में बैंकिंग और पेमेंट्स के क्षेत्र में मेरी समझ का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करूंगा और डिजिटल पेमेंट्स के जरिये वित्तीय समावेशन के उद्देश्य को पूरा करने में अपना योगदान दूंगा।”
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, “गुप्ता बैंकिंग के क्षेत्र में 35 वर्ष का अनुभव लेकर आए हैं और मुझे पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर उनका स्वागत करने में बेहद खुशी हो रही है। हमने अपने पेमेंट्स बैंक के लिए जो उद्देश्य तय किए हैं, उसे हासिल करने में उनकी विशेषज्ञता मददगार होगी।”