वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने किया खुलासा, बतायी मैच के टाई होने की अहम वजह

विशाखापत्तनम। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के ड्रॉ होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शाई होप की शतकीय पारी की अहमियत भी धुंधली हो गई। होप का मानना है कि अहम समय में विकेट गिरना के कारण ही वेस्टइंडीज इस मैच को जीत नहीं पाई।

वेस्टइंडीज

विशाखापत्तनम में बुधवार को खेले गए मैच में होप ने 134 गेंदों में नाबाद रहते हुए 123 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने सात विकेट पर 321 रन बनाए, वहीं वेस्टइंडीज ने छह विकेट गंवाकर 321 रन हासिल किए।

होप ने कहा, “जीत न मिलने से निराशा है। हमने पूरे मैच में कड़ा संघर्ष किया था। अहम समय में हमने विकेट गंवा दिए। सबसे अहम विकेट जेसन का गंवाया। हमें मैच के अच्छे समापन के लिए विकटों की जरूरत थी।”

ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत से लिया संन्यास

इस मैच में होप ने शिमरोन हेटमेर के साथ 143 रनों की साझेदारी की थी। इसमें होप ने अपना शतक पूरा किया लेकिन हेटमेर युजवेंद्र चहल द्वारा 94 के स्कोर पर आउट हो गए। इस कारण वह अपने शतक से चूक गए।

उन्होंने कहा, “हम यहां केवल प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं, बल्कि जीतने के लिए आए हैं। बल्ले से रन बनाना चाहते हैं और एक रन को दो रनों में तब्दील करना चाहते हैं।”

LIVE TV