‘फैमिली आफ ठाकुरगंज’ से माही को हैं काफी उम्मीदें, एक्शन और फन से होगी भरपूर

रिपोर्ट – सतीश कश्यप

बाराबंकी। अपनी अपकमिंग फिल्म फैमिली आफ ठाकुरगंज की शूटिंग के सिलसिले में बाराबंकी पहुंची सिने तारिका माही गिल ने अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई हैं। उनका कहना है कि ‘फैमिली आफ ठाकुरगंज’ एक ऐसी फिल्म है जिसमें रोमांस, रोमांच, मारधाड़ और हंसी मजाक सबसे भरपूर है।

फैमिली आफ ठाकुरगंज

फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे एक अच्छा परिवार बुरे लोगों के चंगुल में फंस जाता है और किस तरह से वह इससे बाहर निकलता है। बाराबंकी में फिल्म की शूटिंग मंजीठा नाग देवता मंदिर, पुलिस लाइन स्थित एक पुरानी कोठी, कमला नेहरू पार्क के साथ ही शहर की सड़कों पर अभिनेत्री माही गिल समेत कलाकारों के दृश्य फिल्माए गए। अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल के साथ वह पहले ही ‘साहब बीवी और गैंगस्टर, में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में भी वे उनके ऑपोजिट हैं। फिल्म बहुत अच्छी साबित होगी।

मीटू के शिकार महिलाओं के साथ पुरुष भी

इन दिनों फ़िल्म इंडस्ट्री से लेकर पूरे देश में चल रहे मी टू कैंपेन पर सिने अभिनेत्री ने कहा कि यह कैंपेन अच्छा है। अपने साथ कुछ भी गलत होने का लोग खुलकर विरोध जता रहे हैं। तनुश्री दत्ता की तरफ से बेहतरीन अभिनेता नाना पाटेकर पर लगाए गए मी टू के आरोपों पर अभिनेत्री माही गिल कुछ खुलकर तो नहीं बोलीं, लेकिन इतना जरूर कहा कि स्वार्थ के लिए किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए।

सही लोगों को आगे आना चाहिए। झूठे आरोप लगाने वालों को इससे बचना चाहिये नहीं तो जो वाकई शिकार होंगे उनकी सुनवाई नहीं होगी। तनुश्री की जहां तक बात है तो उन्होंने 10 साल पहले भी आवाज उठाई थी, लेकिन तब कोई सुनवाई नहीं हुई थी। इस बार मीडिया ने इस मुद्दे को गम्भीरता से उठाया है लेकिन सिर्फ मीडिया कैम्पेन से काम नहीं चलेगा, इस पर कोर्ट को सटीक एक्शन लेना होगा। माही ने ये भी कहा कि सच कहूं तो मुझे नहीं मालूम कि आगे इस मीटू में क्या होगा। माही ने कहा कि लड़कियों के साथ लड़के भी मी टू के शिकार हो रहे हैं।

आमिर, कमल हासन के साथ काम करने की तमन्ना

यह भी पढ़ें:शरद पवार की लोकसभा चुनाव पर ये भविष्यवाणी अगर साबित हुई सच तो बीजेपी की चिंता बढ़ना तय!

फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो माही ने बहुत कलाकारों के साथ काम किया है, लेकिन अभी भी माही गिल की ख्वाहिश सुपर स्टार आमिर खान और फ़िल्म स्टार कमल हासन के साथ फिल्म करने की तमन्ना है। उन्होंने कमल हासन और आमिर को फ़िल्म इंडस्ट्री का बेहतरीन एक्टर बताया।

‘दबंग’ राइटर ने लिखी फैमिली आफ ठाकुरगंज फिल्मी कहानी

घायल, अंदाज अपना-अपना, दबंग जैसी फिल्मों की बेहतरीन स्क्रिप्ट लिखने वाले इस फ़िल्म के स्क्रिप्ट राइटर दिलीप शुक्ला ने कहा कि ‘फैमिली आफ ठाकुरगंज’ से पहले जितनी फिल्मों की उन्होंने स्क्रिप्ट लिखी हैं, वे सभी सुपरहिट रही हैं। ‘फैमिली आफ ठाकुरगंज’ भी निश्चित तौर पर सुपरहिट होगी। इसकी कहानी एक फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म लखनऊ के ठाकुरगंज की एक फैमिली की काल्पनिक कहानी है। ठाकुगंज इलाका वैसे तो सेंसिटिव माना जाता है, लेकिन फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है। लो बजट में बन रही ये फ़िल्म अच्छी कमाई वाली साबित होगी। यह फिल्म परिवार के साथ भी आराम से देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: CBI से डीएसपी देवेंद्र कुमार की छुट्टी, रिश्वत के आरोपों में हुई थी गिरफ़्तारी  

14 में से 4 कलाकार यूपी के

‘फैमिली आफ ठाकुरगंज’ फिल्म में जिमी शेरगिल और माही गिल को मिलाकर कुल 14 करैक्टर हैं। इनमें से चार कलाकार उत्तर प्रदेश के हैं। यह जानकारी फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर पवन ने दी। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है, ऐसे में यहां के चार कलाकारों के साथ ही गंभीरता से डेढ़ सौ लोगों को फिल्म में काम दिया गया है।

LIVE TV