अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
रिपोर्ट- समी अहमद
सीतापुर। यूपी के सीतापुर में नेपाल सिंह महिला महाविद्यालय में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात महिला महाविद्यालय में छापा मारकर लगभग 100 पेटी अवैध शराब बरामद की। पुलिस को महाविद्यालय के कमरे से 20 हजार खाली बोतल व भारी मात्रा में अल्कोहल सहित सील पैक करने वाली मशीन व भारी मात्रा में शराब के स्टीकर बरामद किए।
पुलिस ने मौके से 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। नेपाल सिंह बालिका महाविद्यालय के अंदर हो रहे इस गोरखधंधे की सूचना मिलते ही एसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंचे और बालिका महाविद्यालय से बरामद अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरणों का जायजा लिया।
एसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा पुलिस को सूचना मिली थी काफी दिनों से इसकी रैकी की जा रही थी जब पुलिस द्वारा रेड किया गया तो मौके से कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया और मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। इसमें शराब की फैक्ट्री चल रही थी जिसमें मशीन भी बरामद हुई है।
यह भी पढ़े: पाखंडी बाबा की करतूत से शर्मसार हुआ संत समाज! कब बदलेगी मानसिकता?
बोतल के स्टीकर बरामद किए गए केमिकल्स मिले हैं जांच की जा रही है जो लोग भी इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें कोई भी विभाग हो चाहे पुलिस हो या आबकारी हो अगर उसकी मिलीभगत होगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।