अगर आपके घर में भी नवजात बच्चें की किलकारियां गूंज रही हैं तो उसका नाम रखते समय अपनाएं ये तरीके
बच्चे का नाम रखना हर माता और पिता के लिए सौभाग्य की बात होती है। हर माता और पिता गर्भवास्था से ही अपने होने वाले बच्चे का नाम संजोने लगते हैं। लेकिन यह काम जितना आसान दिखता है असल में उतना आसान ये काम होता नहीं है। आपकी एक गलती आगे जाकर आपके बच्चे को मजाक बनने का पात्र तक बना सकती है। इसलिए आज हम पको आपके बच्चे का नाम कैसे रखें इस बारे में कुछ बताने जा रहे हैं।
बोलने में ना हो मुश्किल
अपने बच्चों का नाम रखने में सबसे महत्वपूर्ण इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसका नाम में आसान सी भाषा का इस्तेमाल किया गया हो। उसके नाम का उच्चारण एकदम ठीक और स्पष्ट सुनाई दें। कई बार आप अपने बच्चे का ऐसा नाम रख देते हैं कि उसे अपना नाम दूसरों में बताने में कठिनाई ना हो।
हास्यास्पद नाम न हो
अपने लाडले/लाडली का नाम ऐसा भी न रखें जो लोगों के लिए हास्यास्पद बन जाये। चिरौंजीलाल, मुकुंदीलाल, संतरांचद्र जैसे नाम रखने से लोग उसका मजाक उड़ायेंगे। हालांकि लोग पहले लोग अपने बच्चों के ऐसे नाम रखते थे लेकिन वर्तमान में ऐसे नाम का केवल मजाक उड़ाया जाता है।
यह भी पढ़ें- घर पर बने काजल का इस्तेमाल आपकी आंखों के लिए ऐसे होगा फायदेमंद
नाम का शाब्दिक अर्थ हो
आप जब भी अपने बच्चों का नाम रखें तो इस बात का भी ध्यान रखें आपके बच्चें के उन नाम का कोई अर्थ भी हो। जिन नाम के अर्थ होते हैं वह नाम बहुत अच्छे माने जाते हैं साथ ही ऐसे बच्चे भी बहुत गुणकारी माने जाते हैं। जब बच्चे के नाम का कोई अर्थ होता है तो वह हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं।
लंबा नाम न रखें
बच्चे का नाम बहुत लंबा न हो बल्कि 3-4 शब्दों का ही हो, और कोशिश यह करें कि बच्चे का नाम 4-5 शब्दों का भी न हो, बल्कि 2-3 शब्दों का हो।
यह भी पढ़ें- सभी की जुबा को चटपटा बनाने वाली यह गर्मागरम डिश, जिससे हो सकती है दुनिया की सबसे अनचाही बीमारी
देवी-देवताओं के नाम पर न रखें
बच्चे का नामकरण करते वक्त देवी देवताओं के नाम पर उसका नाम बिलकुल न रखें। कुछ नाम जैसे – ईश्वर, परमेश्वर, परमपिता, परमात्मा, ब्रह्मा, ब्रह्म, परब्रह्म, सच्चिदानंद, वेद, भगवान, भगवती, देवी, ओम, हरि, हर, महादेव, जीसस, आदि नाम लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़े होते हैं, इसलिए अपने बच्चे का नाम इनके नाम पर न रखें।