अब मनाइये दिवाली डीटल के संग, जानें क्या हैं खास ऑफर्स

नई दिल्ली| फीचर फोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी डीटल ने मंगलवार को ‘दिवाली डीटल संग’ ऑफर की घोषणा की, जिसमें ग्राहकों को 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक डीटल का कोई भी फीचर फोन खरीदने पर एक तोहफा दिया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा इस ऑफर के तहत कंपनी भाग्यशाली ग्राहकों को कुल 108 तोहफे देगी।

अब मनाइये दिवाली डीटल के संग, जानें क्या हैं खास ऑफर्स

डीटल के फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख इ-कॉमर्स प्लैटफॉर्मों के अलावा डीटल की आधिकारिक वेबसाइट, हाल ही में लांच की गयी मोबाइल एप तथा मोबाइल रिटेलरों पर भी उपलब्ध हैं।

कंपनी ने कहा कि दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है और इस वर्ष डीटल की ओर से खूब सारी आतिशबाजी करने का मौका है, जिसमें ग्राहक पावर बैंक से लेकर एलईडी टीवी तक कई सारे आकर्षक तोहफे जीतने का अवसर हासिल कर सकते हैं।

बयान में कहा गया कि अनकनेक्टेड को कनेक्ट करने के अपने उद्देश्य के जरिये डीटल ने भारतीय बाजार में 349 रुपये से लेकर 1,199 रुपये तक की कीमत वाले 20 से अधिक फीचर फोन पेश किए हैं। इन फोन में ब्लूटूथ डायलर, टॉकिंग फीचर, वायरलेस एफएम, लाइव एफएम अलार्म, डिजिटल फ्रंट और रियर कैमरा आदि जैसे कई इनोवेटिव फीचर्स हैं।
यह भी पढ़ें: हिंदुत्व की सत्ता में भी नहीं रूक रहा धर्म परिवर्तन, शिवसेना ने खड़ा किया बवाल
डीटल के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने बताया, “दिवाली भारत में सबसे धूमधाम से मनाया जाने वाला बड़ा त्योहार है और हम चाहते हैं कि अपने ग्राहकों की जिंदगी में खुशहाली और समृद्धि लाते हुए उन्हें हम यह शुभ त्योहार अधिक उत्साह और खास अंदाज में मनाने में योगदान करें।

इस त्योहारी मौसम में अतुल्य पेशकश के साथ हम अपने ग्राहकों को डीटल के उत्पाद खरीदने और आकर्षक उपहार जीतने का अवसर दे रहे हैं।”

LIVE TV