राममंदिर निर्माण और जनेऊधारी राहुल के धर्म पर सस्पेंस बना साध्वी प्राची के लिए चिंता का विषय

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी 

हरदोई में एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंची फायर ब्रांड नेता डॉक्टर साध्वी प्राची ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए राम मंदिर बनाए जाने की वकालत की है उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव बाद में होना चाहिए और राम मंदिर पहले बनना चाहिए अगर कोई अड़चन आती है तो चुनाव को टालकर राम मंदिर पहले बनाया जाना चाहिए मोदी को इसके लिए सदन में प्रस्ताव लेकर आना चाहिए।

sadhvi prachi

वहीं कांग्रेस  नेता राहुल गांधी को घेरते हुए बोली कि वह राफेल राफेल करते हैं उनके घर में घोटाला है मां इसाई और बाप मुस्लिम है और राहुल जनेऊ धारी ब्राह्मण कितना बड़ा घोटाला है राफेल का मतलब राहुल फेल है। सरकार जिस तरीके से एससी एसटी और तीन तलाक के मुद्दे पर रातोंरात बिल लेकर आई है उसी तरीके से मंदिर को भी लेकर सदन में बिल लाना चाहिए इसको लेकर बहुत जल्दी संतों का प्रतिनिधिमंडल नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी से बात करेगा और साथ ही या भी बोली कि जब केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार है तो फिर राम मंदिर बनाने में देरी क्यों है।

साध्वी ने प्रवीण तोगड़िया के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि जो राम के लिए काम कर रहा है हम उसका समर्थन करते हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक निशाचर पंछी होता है उल्लू उसे दिन का प्रकाश यानी सूर्य का प्रकाश दिखाई नहीं देता है इसलिए सूर्यवंशी राम का विरोध करने वाले लोग उल्लू है और उल्लू के पट्ठे हैं अपनी बयानों के लिए जाने जाने वाली साध्वी प्राची ने कई मुद्दों पर राम मंदिर और उसके खिलाफत करने लोगों की जमकर खिंचाई की उन्होंने कहा की हिंदुस्तान के हिंदू भाइयों ने करोड़ों की संख्या में राम मंदिर बनवाने के लिए वोट किया था उनके बोर्ड का सम्मान होना चाहिए और राम मंदिर अयोध्या में चुनाव से पहले ही बन जाना चाहिए।

विश्व हिंदू परिषद इस पर गंभीर चिंतन कर रहा है राष्ट्रपति जी से मिले हैं और अभी जल्दी ही तत्काल में संतों का एक डेलिगेशन प्रधानमंत्री जी से मिलने जा रहा है यह कहने के लिए देखिए बहुत देर हो चुकी अब जल्दी से जल्दी राम मंदिर बनवाए प्रयास किया जा रहा है जो लोग अनशन पर बैठे हैं या आंदोलन की धमकी दे रहे हैं या आंदोलन के लिए कह रहे हैं उन लोगों को भी यही लग रहा है कि हम लोग राम के नाम की रोटी खाते हैं राम के देश में रहते हैं सवाल पूछने पर साढे 4 साल में क्या प्रयास किया तो बोली साढे 4 साल में या प्रयास किया कई बार जन सभाओं के माध्यम से मोदी जी तक बात पहुंचाने का प्रयास किया और मैं समझती हूं कि कई बार धर्म संसद हुई उसमें भी यह बात आई कि राम मंदिर जल्दी से बने अब प्रधानमंत्री जी से मिलकर उसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है पहले या था कि कोर्ट में जल्दी से जल्दी फैसला आ जाएगा।

यह भी पढ़े: राहुल की आस्था पर रिजवी का हमला, राम भक्तों को गुमराह करने की हो रही साजिश

लेकिन अब हमें नहीं लग रहा है कि जल्दी कोर्ट फैसला दे देगा कांग्रेस के बड़े नेता ने यह मुद्दा उठाया था की कोर्ट को राम मंदिर का मुद्दा डाल देना चाहिए 2019 तक क्यों क्योंकि चुनाव है उनके लिए चुनाव महत्वपूर्ण है राम मंदिर महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन हमने उसी समय बात उठाई थी कि जब तक हिंदुस्तान की धरती पर अयोध्या के अंदर प्रभु राम के मंदिर का निर्माण ना हो जाता तब तक हमने निवेदन किया था बहुत जनसभाओं में तब तक हिंदुस्तान में कोई चुनाव नहीं होना चाहिए राम मंदिर पहले होना चाहिए चुनाव को टाल दिया जाए राम मंदिर पहले हो।

LIVE TV