ठाकुरगंज डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी ने की आत्महत्या
रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा
लखनऊ के ठाकुरगंज में हुए डबल मर्डर के मुख्य दो आरोपियों में से एक आरोपी शिवम ने देर रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोमतीनगर के विरामखंड में छुप कर रह रहें आरोपी शिवम और चिन्ना की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस दबिश देने पहुंची थी। जैसे ही इसकी भनक शिवम को लगी शिवम ने 315 बोर के तमन्च्चे से खुद को गोली मार ली जहां उसकी मौके पर ही मौत होगई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दूसरे आरोपी चिन्ना को दबोच लिया जब की मृतक शिवम की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
पूरा मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विरामखंड 5 का है जहां देर रात सीओ हजरतगंज सीओ एलआईयू के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ठाकुरगंज डबल मर्डर के दोनो आरोपी शिवम और चिन्ना को दबिश देकर पकड़ने पहुंची थी तभी इसकी भनक शिवम को लग गई। दबिश देने गई टीम के पहुंचने से पहले शिवम ने तमंचे से खुद की कनपटी पर गोली मार ली और उसकी मौके पर मौत हो गई साथ में अंदर मौजूद दूसरा आरोपी चिन्ना दरवाज़ा खोलकर बाहर निकला और पुलिस को पूरी जानकारी दी।
हालांकि पुलिस ने चिन्ना को गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही इसकी सूचना अलाधीकरीयो को मिली तो एसएसपी आईजी एडीजी समेत कई थानो की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू करदी गई..मृतक शिवम के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़े: हाईकोर्ट का आदेश, आदि शंकाराचार्य की समाधि निर्माण के लिए सरकार जारी करे बजट
वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानि ने बताया ठाकुरगंज क्षेत्र में हाल ही में डबल मर्डर हुआ था इसके दोनों आरोपी शिवम सिंह और चीन्ना की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी शिवम सिंह के ऊपर ₹15000 का इनाम भी पुलिस ने रखा था। दोनों आरोपी को ट्रेस करने के बाद सीओ हज़रतगंज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को दबोच ने के लिए विरामखंड 5 एक मकान में पहुंचे जैसे ही पुलिस मकान में ऊपर की ओर बढ़ने लगी तो आरोपी ने खुद को गोली से उड़ा लिया। दूसरा आरोपी चीन्ना पुलिस की हिरासत में आ गया मौके से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया है।शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।