एक साथ दो मर्ज का खात्मा करता है यह मीठे फल वाला पत्ता
आज के खान-पान और जीवन जीने के तरीके ने इंसान के जीवन को बिल्कुल ही बदल कर रख दिया है। आज डायबिटीज की समस्या हर 5 में से 4 व्यक्ति को है। इस बीमारी ने लोगों को होठों का स्वाद छींन लिया है। लोग अपनी पसंद का कुछ सही से खा पी भी नहीं पाते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपको इस खतरनाक बीमारी से निजात मिल जाए।
आम की पत्तियों का काढ़ा
यह नुस्खा चीन में उपयोग में लाया जाता है। इसमें डायबिटीज के इलाज में फायदा पहुंचाता है। इसके लिए आप आम की पत्तियों का सेवन कर सकते हैं यह डायबिटीज को जड़ से खत्म करने में पूरी तरह से कारगर होता है। आम की पत्तियों में भरपूर मात्रा में न्यूट्रीशन जैसे पेक्टिन, फाइबर और विटामिन सी पाए जाते हैं। जो शरीर से बुरे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है। डायबिटीज के मरीज 15 ताजी आम की पत्तियों को 100 से 150 मिली लीटर पानी में अच्छे से उबालकर इसका काढ़ा बना लें। रातभर इसे ऐसे ही रहने दें और सुबह इस काढ़े को पीएं। कुछ महीनों तक ही इस नुस्खे को अपनाने के बाद ही आपको बेहतर रिजल्ट दिखेगा।
यह भी पढ़ें- दिन की शुरुआत चाय की चुसकी से करने वाले हो जाए सावधान, हो सकती हैं यह समस्याएं
डायबिटीज और इंसुलिन का संबंध
डायबिटीज के रोगियों को ब्लड शुगर की दिकक्त ना हो जाए इस संबंध में इंसुलिन भी दिया जाता है। माना जाता है कि डायबिटीज के रोगियों को हमेशा इंसुलिन की मात्रा दी जाती है। टाइप 2 डायबिटीज के रोगी भी इंसुलिन के बिना इलाज का उपयार करा सकते हैं। दवाओं के साथ आप जितना खान-पान का ध्यान रखेंगे उतना ही आपके लिए ठीक होगा।
यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के दौरान कराया गया जेनेटिक टेस्ट आपके शिशु को हर तरह की बीमारी से बचा कर रखता है
इंसुलिन के प्रकार
इंसुलिन चार प्रकार के होते हैं।
शॉर्ट एक्टिंग इंसुलिन- इसका असर बहुत तेजी से (30-36 मिनट में) होता है यह 6 से 8 घंटे तक प्रभावी होता है।
इंटरमीडिएट एक्टिंग इंसुलिन- यह बहुत धीरे-धीरे (1-2 घंटे में) असर करता है और 10-14 घंटे तक प्रभावी रहता है।
लॉग एक्टिंग इंसुलिन 24 घंटे तक प्रभावी रहता है और इंसुलिन का मिश्रण जो सबको मिलाकर प्रयोग किया जाता है।