जिसे आप समझते हैं घिनौना वहीं है आपकी जिंदगी का कड़वा सच, जानें इसके पांच कारण

जिंदगी में ऐसा कई बार होता है जब आपके पसंदीदा चीज आपके सामने रखी हुई हो तो आपके मुंह में पानी आ जाता है। कोई भी चीज जिस खाने में मुंह का टेस्ट एकदम से आसमान पर पहुंच जाता है या आपके मुंह से कई बार लार निकलने लगची है। यह देखने में भले ही अजीब हो लेकिन एक स्वथ्य व्यक्ति के लिए ऐसा होना बहुत अच्छा है। लेकिन इस ही स्थान पर जिस इंसान को लार से दिक्कत हो जो यह बात सेहत के लिए अच्छी नहीं है।

सलाइवरी ग्लैंड्स

लार क्यों जरूरी है

जब लार कम बनता है तो इसका कारण हो सकता है हाइपोसलाइवेशन। ऐस तब ही होता है कि सलाइवरी ग्लैंड्स में सही से लार का उत्पादन न हो। उसकी कमी से कई तरह की भयानक बीमारियां होने की संभावना रहती है। साथ ही मुंह सूखा होना, खाना चबाने में दिक्कत होना, स्वाद लेने में परेशानी होना। जब भी लोगों का मुंह सूख जाता है तो अक्सर लोगों को लगता है कि प्यास लग रही है। इसे लोग प्यास लगने का संकेत समझकर पानी पीते हैं। लेकिन असल में यह एक बीमारी की तरफ इशारा करता है। यह समस्या ठीक होने के साथ-साथ गंभीर भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- अनानास के इतने सारे गुण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

सलाइवरी ग्लैंड्सलक्षण

इसका सबसे बड़ा लक्षण है कोई भी बीमारी का लंबे समय तक बने रहना।

शरीर की पूरी प्रक्रिया पर इस बात का बुरा असर होना।

कई बार इस बीमारी का सीधा और साधारण सा ईलाज होता है।

लेकिन कई बार यह समस्या काफी गंभीर हो सकती है।

यह भी पढ़ें- गर्भावस्था के दौरान इस चीज का रखें ध्यान, वर्ना ये 3 बीमारियां जन्म से ही लग जाती हैं पीछे

बचाव

एक ग्लास गुनगुने पानी में एक चम्मच हल्दी पाउडर डालकर गलारा करें।

सेलेरी स्टिक चबाएं इससे मुंह में ड्रायनेस की समस्या कम होगी।

तत्काल लार के लिए नींबू काटकर चाटें।

ड्राय माउथ की सामान्य समस्या में कुछ आसान प्राकृतिक या सामान्य उपायों को भी अपनाया जा सकता है, जिससे लार बनने में मदद मिल सकती है।

कम शुगर वाला च्युंगम चबाएं।

अधिक से अधिक नाक से सांस लेने की कोशिश करें।

 

 

 

LIVE TV