सिपाही को लगी गोली, अधिकारी बता रहे सुसाइड, परिवार कर रहा हत्या का दावा
रिपोर्ट- राहुल कटियार
कानपुर देहात के गजनेर थाने के एक सिपाही की गोली लगने से देर रात मौत हो गई है। पुलिस जहां इसे सुसाइड बता रही है वही सिपाही के परिजन सीधे हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे है। नरेश यादव नाम का यह सिपाही अपने साथी सिपाही वेदप्रकाश के साथ रात में गस्त पर निकला था। ये दोनों सिपाही कानपूर देहात के गजनेर थाने तैनात थे दोनों रात को आठ बजे डयूटी पर निकले थे रात साढ़े दस बजे साथी सिपाही ने थाने में सूचना दी की नरेश ने खुद को अपनी रायफल से गोली मार ली है।
नरेश को घायल अवस्था में कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल लाया गया लेकिन वहा पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। कानपुर देहात के एसपी राधेश्याम जहां सिपाही की मौत को सुसाइड बता रहे है वही मृतक के परिजन इसे सीधे सीधे ह्त्या बता रहे है सिपाही के बेटे दीपक का आरोप है की मेरे पिता को कोई तनाव नहीं था तो वह सुसाइड क्यों करेंगे उनकी सीधे सीधे हत्या की गई है।
एसपी का कहना है की अभी तो यह सीधे सुसाइड लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद बाकी तथ्यों का पता चलेगा वैसे सिपाही की सुसाइड की बात गले उतर भी नहीं रही है क्योकि वह खाना खाकर आराम से बातचीत करते हुए गस्त पर निकला था उसको कोई परेशानी भी नहीं थी तीन साल बाद उसका रिटायरमेंट था तो वह सुसाइड क्यों करना चाहेगा अब देखना है की पुलिस अपनी जांच के बाद क्या हकीकत जाहिर करती है।
यह भी पढ़े: शुरू हुई किसानों और सरकार के बीच जंग, दिल्ली पहुँचने से रोकने में जुटा प्रशासन, धारा 144 लागू
एसएसपी राधेशयाम ने कहा ये दोनों सिपाही रात में गश्त पर निकले थे इसमें सिपाही नरेश ने अपनी रायफल से सुसाइड कर लिया है। उसको हॉस्पिटल लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई अभी यह सुसाइड लग रहा है बाकी विवेचना कर पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ़ होगी।