सीएम योगी से मिलने के बाद विवेक की पत्नी कल्पना ने कहा ‘धन्यवाद’
लखनऊ। राजधानी में विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है। मृतक परिवार से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सहित कई मंत्री और नेता मिले और उनका दर्द बांटा लेकिन मृतक की पत्नी ने सीएम से मिलने की मांग की थी।
सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्नी कल्पना से मुलाकात की। सोमवार सुबह कल्पना और विवेक का साला विष्णु सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात की। कल्पना अपने बच्चों और भाई को लेकर उप मुख्यमंत्री के दिनेश शर्मा के साथ सीएम आवास पहुंची। सीएम ने कल्पना तिवारी से रविवार को फोन पर बात की थी।
सीएम से मुलाकात के बाद कल्पना ने योगी की तारीफ की और समय देने के लिए उनका धन्यवाद किया। सरकार की तरफ से मृतक के परिवार में बच्चों की पढ़ाई के लिए 5-5 लाख रूपए, मां के इलाज के लिए 5 लाख, घर की उचित व्यवस्था और पत्नी कल्पना को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने की घोषणा की गई।
बता दें कि योगी से पहले राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री कल्पना तिवारी से मुलाकात कर चुके हैं। योगी ने फोन पर उन्हें कहा था कि डिप्टी सीएम के जरिए वह किसी भी तरह की मदद मांग सकती हैं।
यह भी पढ़े: विवेक हत्याकांड: परिजनों से मिले राज बब्बर, कहा- सीएम योगी हैं गुनहगार
रविवार को डिप्टी CM से मुलाकात के बाद ही कल्पना तिवारी ने इस मामले की जांच CBI को सौंपने से इनकार कर दिया था। वह चाहती हैं कि SIT ही इसकी जांच करे। गौरतलब है कि FIR को लेकर उठे सवालों के बाद अब पुलिस ने मृतक विवेक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।