FBI ने कैवनाग पर आरोप लगाने वाली दूसरी महिला से साधा संपर्क

वाशिंगटन। फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) ने ब्रेट कैवनाग पर अनुचित यौन व्यवहार का आरोप लगाने वाली दूसरी महिला डेबोराह रैमीरेज से संपर्क किया है। उनके वकील के मुताबिक एफबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर नामित कैवनाग के खिलाफ अपनी जांच के लिए उनसे संपर्क किया है।

FBI

रैमीरेज के वकील जॉन क्लून ने शनिवार को सीएनएन को बताया, “हम पुष्टि करते हैं कि एफबीआई ने रैमीरेज से पूछताछ के लिए संपर्क किया है और उन्होंने उनकी जांच में सहयोग करने पर सहमति जताई है।”

उन्होंने कहा, “प्रक्रिया की ईमानदारी का सम्मान करते हुए हम इस वक्त कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।”

यह भी पढ़ें- पेशावर नरसंहार मामले में पाकिस्तानी आरोप बकवास व मृतकों का अपमान : भारत

रैमीरेज ने अपने आरोप ‘द न्यूयॉर्कर’ के साथ बातचीत में जाहिर किए हैं। उन्होंने पत्रिका को बताया कि कैवनाग छात्रावास की एक पार्टी में उनके आगे निर्वस्त्र हो गए थे। उस वक्त दोनों येल में स्नातक के छात्र थे।

एफबीआई क्रिस्टीन ब्लेसी फोर्ड के आरोपों की भी जांच कर रही है। फोर्ड ने कैवनाग पर हाईस्कूल में उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

कैवनाग ने जोरदार तरीके से दोनों के आरोपों को खारिज कर दिया है।

LIVE TV