सेल्फी लेते युवक को हाथी ने कुचल डाला, लेकिन ऐसा हुआ कैसे, जानें…
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ में पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के पाकर गांव के पास छिंदबहरी जंगल में शनिवार सुबह एक युवक को हाथी के साथ सेल्फी लेने के शौक की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। जंगली हाथी ने कुचलकर युवक की जान ले ली।
छिंदबहरी जंगल के पास रहने वाले ग्रामीणों के मुताबिक, जंगल में हाथियों के आने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंचे। उनमें हाथियों की फोटो लेने की होड़ मची रही। कुछ लोगों ने दूर से सेल्फी लेने से भी परहेज नहीं किया। वहां मौजूद वनकर्मियों के लाख समझाने के बावजूद लोग हाथियों के पास जाकर फोटो लेते रहे। इसी दौरान एक युवक हाथियों के पास खड़े होकर सेल्फी लेने लगा। तभी एक हाथी ने युवक को धक्का देकर गिरा दिया और पैर से उसे कुचल दिया।
पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी के.एस. पैकरा ने बताया कि उन्हें वनकर्मियों से पता चला कि एक जंगली हाथी ने चौराआमा निवासी राम साय के बेटे जीवन कुजूर को कुचल दिया। जीवन का अंत तुरंत हो गया।
उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वन्य प्राणी दुर्घटना मुआवजा प्रकरण बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसकी राशि भी जल्द उनके घर वालों को शासन की ओर से मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें:- भारत में 5.8 करोड़ बुजुर्ग पेंशन से वंचित : रिपोर्ट
वहीं, वन विभाग के एसडीओ आर.आर. पैकरा ने बताया कि गजदल शुक्रवार को कुनकुरी में था। इस दल में कुल 9 हाथी हैं। यह दल शनिवार की सुबह ही यहां पहुंचा है। इस दल के हाथियों में पूर्व से ही कॉलर आईडी लगा हुआ है। इन हाथियों की लोकेशन की खबर सेटेलाइट के जरिए हर तीन घंटे में अपडेट किया जाता है। इस दल का नाम गौतमी दल है।
यह भी पढ़ें:- देश के ‘एजुकेशन सिस्टम’ के लिये PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, युवाओं का जानना है बेहद जरूरी
हाथियों के बारे में ताजा जानकारी देकर गांव वालों को सतर्क कर दिया जाता है। फिर भी कोई जंगली हाथियों के साथ सेल्फी लेने लगे तो क्या किया जाए।
देखें वीडियो:-