सड़क हादसे के बाद जमकर उपद्रव, 24 पर नामजद और 900 सौ पर हुई FIR, जानें वजह

मऊ। मऊ जिले के हलधरपुर थाने के डीडी पब्लिक स्कूल महुआ के पास गुरुवार 27 सितम्बर को बस ने आटो में टक्कर मार दिया था। इस हादसें के बाद तीन छात्रों के मरने की अफवाह फैल गयी। जिसके बाद जमकर उपद्रव और आगजनी हुआ था।

सिपाही

इस मामलें में पुलिस ने तीन प्राथमिकी दर्ज कर 24 लोगों को नामजद करते हुए 900 सौ लोगों को अज्ञात रुप से आरोपित किया है।

हादसे के बाद मौके पर अभी भी भारी पुलिस बल के साथ पीएसएसी के जवान तैनात हैं। पुलिस द्वारा लगातार उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही हैं। जिसमें अभी तक एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

बताते चले कि 27 सितंबर के हादसे में 12 छात्र घायल हुए थे, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

लेकिन घटना के दिन तीन बच्चों के मरने की अफवाह तेजी से फैल गयी। जिसके बाद इस अफवाह ने उपद्रव का रुप ले लिया। उपद्रवियों द्वारा पुलिस के दो वाहन, बाइक और आटो को आग के हवाले कर दिया गया।

इसके साथ ही पुलिस के उपर पथराव, फायरिंग के आलावा स्कूल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की गयी।

इस मामलें में पुलिस उपद्रवियों को सबक सिखाने का फैसला लिया है। बताते चले कि हलधरपुर थाने की पुलिस द्वारा 13 नामजद और पांच सौ लोगों पर अज्ञात मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें:- विवेक हत्याकांड : मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का दिया भरोसा, कहा- जरुरत पड़ी तो सीबीआई से कराई जाएगी जांच

इसके साथ ही डीडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परशुराम भारद्वाज द्वारा 11 नामजद और चार सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

इसके अलावा अभिवावक और परिचारक हरिकुशुन ने निजी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें:- पेंशन सहारे जीवनयापन करने वाली वृद्धा को दो साल से अधिकारी नहीं मान रहे जिंदा

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एस.के. श्रीवास्तव ने बताया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्य़वाही की जा रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV