डोनाल्ड ट्रंप की कार ‘the beast’ है सबसे ताकतवर, मिसाइल हमले को भी सहने में है सक्षम

अमेरिका और वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में वैसे तो कई ऐसी बातेें हैं जिनसे आप अनजान हैं लेकिन उनके हाल ही में एक राज से पर्दा उठ गया है। घबराइए मत, डोनाल्ड ट्रंप की कैडिकलैक बीस्ट लीमो कार पहली बार लोगों के सामने आई है जो वहां के लोगों के लिए किसी राज से कम नहीं थी।

डोनाल्ड ट्रंप की कार 'the beast' है सबसे ताकतवर, मिसाइल हमले को भी सहने में है सक्षम

इससे पहले यह कार सोशल मीडीया पर काफी धमाल मचा चुकी है और अब जब यह लोगों के सामने आई तो सबको हैरान कर दिया। डोनाल्ड ट्रंप की कैडिलेक लिमो बीस्ट को द बीस्ट के नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ ही साधारण नहीं हैं तो भला यह कार कैसे साधारण हो सकती है।

यह खुलासा तब हुआ जब न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली पहुंचे थे। ट्रंप ने अपनी इस कार को बेहद ही अनोखे तरीके से बनवाया है। इस कार को पहली बार 2009 में राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए लाया गया था।

यह भी पढ़ें: निजी कंपनियों के मौजूद आधार डेटा नष्ट करना कठिन कार्य : विशेषज्ञ

अमेरिकी राष्ट्रपति की यह कार कई आधूनिक हथियारों से लैस है चुंकि यह कार राष्ट्रपति की आधिकारिक कार है जिसकी वजह से इसकी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।

LIVE TV