
अपकी जिंदगी में सब कुछ सही जा रहा है। लेकिन अचानक से कुछ ऐसा होता है कि आपका सभी कुछ कांच के टुकड़ो की तरह बिखर जाता है। इसकी वजह से कई बार आपकी किस्मत या नजर हो सकती है। बुरी नजर केवल धन पर ही आपके अच्छे रिश्ते पर भी पड़ती है। इसके कारण आपको पीड़ा होने लगती है। नजर बच्चों के सबसे तेज लगती है। नजर लगना एक तरह को दोष माना जाता है। आज हम आपको इन दोषों को दूर करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
जब घर को लग जाए नजर
अगर आपके घर को किसी की बुरी नजर लग गई हो तो आप इसे उतारने के लिए आसान का तरीका अपना सकते हैं। इसके लिए आपको नारियल को काले कपड़े में लपेट कर घर के बाहर लटका दें। ऐसा करने से घर पर लगी बुरी आंख का असर कम हो जाता है।
जब बच्चे को लग जाए नजर
यदि बच्चा दूध नहीं पी रहा हो तो उसके सिर के ऊपर से दूध को तीन बार उतारकर कुत्ते को पिलाने से नजर दोष जाता रहता है। यदि आपको किसी स्त्री या पुरुष पर संदेह हो कि उसने आपके बच्चे को नजर लगाई है, तो आप अपने बच्चे के सिर पर उस व्यक्ति से हाथ फिरवा दें। नजर दोष का कुप्रभाव दूर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-इस वीकेंड में बनाएं पतरातू घाटी के इन शानदार स्थलों का प्लान
घर के मुखिया पर नजरदोष
जब घर के किसी बड़ी स्त्री या पुरुष को नजर लग जाए तो उसे लिटाकर फिटकरी का टुकड़ा सिर से पांव तक सात बार उतारें। इस प्रकिया को हर बार सिर से पांव तक ले जाकर तलुवे को छुआकर फिर सिर से घुमाना शुरु करें। इसके बाद फिटकरी के टुकड़े को कंडे अथवा कागज आदि पर रखकर आग लगा दें। जैसे-जैसे फिटकरी आग में जलती जायेगी वैसे-वैसे बुरी नजर उतरती जायेगी। नजर लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर से राई और मिर्च सात बार उतारकर जला देने से भी नजर दोष दूर हो जाता है।
जब कारोबार को नजर लग जाए
जब आपको लगे कि अचानक से आपके काम-धंधे को नजर लग गई और तमाम कोशिशों के बावजूद चीजें कंट्रोल में नहीं आ रही है तो आप अपने दुकान में नींबू-मिर्च को टांग करके देखें। यह सिर्फ नजरदोष को बल्कि वास्तुदोष को भी दूर कर देगा। कार्य स्थल पर इसे लगाते ही सारी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएंगी। लेकिन ध्यान रहे कि इस टोटके को केवल मंगलवार और शनिवार को किया जाना चाहिए और कभी भी प्लास्टिक का नींबू मिर्च न टांगे। मिर्च और नींबू की माला सूखते ही जरूर बदल दें।
यह भी पढ़ें-इस चार सब्जियों में छुपा है सेहत का राज, नहीं बढ़ने देंगी इतनी तरह की बीमारियां
भोजन पर नजरदोष
यदि घर के किसी सदस्य के खाने पर नजर लग जाए तो इसका बहुत ही बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा। जब भी ऐसा हो तो उस सदस्य की थाली परोसने के बाद सभी भोज्य पदार्थों का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा निकालकर उसे एक पत्तल पर रख लें। और उसे सड़क पर बीच चौराहे पर रख दें। लेकिन ध्यान दें रखने के बाद उसके आस-पास गुलाब बिखेर कर रख दें। लेकिन एक बात और भी है जिसका आपको ध्यान रखने की आवश्यकता है। इसे रखने के बाद कभी भी पलट कर ना देखें।