कांग्रेस पार्टी का बड़ा ऐलान, लग गई इस मुद्दे पर मुहर

श्रीनगर। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि वह जम्मू एवं कश्मीर में आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में हिस्सा लेगी। कांग्रेस की जम्मू एवं कश्मीर इकाई के अध्यक्ष जी.ए. मीर ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को हटाने के लिए उनकी पार्टी ने चुनावों में भाग लेने का निर्णय लिया है।

जी.ए. मीर

मीर ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि यहां चुनाव कराने के अनुकूल परिस्थितियां नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:- रघुबर दास ने बताया क्यों हो रहा सरकार का विरोध, लेकिन क्या आपको इन बातों पर होगा यकीन?

नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने चुनाव का बहिष्कार किया है। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भी चुनावों में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें:- एशिया के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत पर तिरंगा फहरा कर मौसमी ने जाहिर की अपनी ख़ुशी

श्रीनगर और जम्मू नगर निगमों सहित 77 नगर पंचायतों में चुनाव अक्टूबर में तथा राज्य में पंचायत चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV