बदमाशों ने की फायरिंग, बदले में पुलिस ने चक्रव्यूह रच सिखाया सबक

रिपोर्ट- अर्जुन वार्ष्णेय

अलीगढ़। पुलिस के बताए अनुसार अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके सारसौल के पास वाहन चेकिंग चल रही थी, तभी एक संदिग्ध केंटर आते दिखा तो उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह नहीं रुका, केंटर के अंदर बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस ने अपना बचाव करते हुए सेट पर मुठभेड़ की सूचना फलेश कर दी जिसके बाद इलाके में घेराबंदी शुरू हो गई।

encounter

पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे नही रुके और पुलिस पर फायरिंग करते हुए जेल फाटक की तरफ भाग निकले। पुलिस के अनुसार यहाँ भी बदमाशों ने उनपर फायरिंग की। जिसकी जवाबी फायरिंग में जेल फाटक के पास मुठभेड़ में जाकिर हुसैन निवासी रजा नगर सिविल लाइन, मूल निवासी कस्बा छर्रा के पैर में गोली लगने से वह गिर गया जिसे पुलिस ने पकड़ कर जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती करा दिया।

वहीं अन्य बदमाशों की पकड़ धाकड़ के लिए कॉम्बिंग जारी रखी, जिसमें एक और बदमाश को रेलवे ट्रैक के पास से पकड़ लिया। दोनों ही बदमाश थाना जवां से पशु चोरी और लूट की वारदातों में वांछित चल रहे थे, जिनपर थाना जवां से 25-25 हजार का इनाम घोषित था।

यह भी पढ़े: गरीबों की जीवनदायनी लड़ रही अपनी ही जिंदगी की जंग

वहीं एसपी सिटी ने बताया कि अन्य फरार बदमाशों के लिए जिले भर में तलाश की जा रही है, और पकड़े गए बदमाशों का इतिहास भी खंगाला जा रहा है, मौके से असलाह और कारतूस बरामद किए हैं।

LIVE TV