
नई दिल्ली। लोगों का मानना है कि नौकरी से ज्यादा बेहतर बिजनेस करना है। अधिकांश लोगों की ख्वाहिश होती है कि वे बिजनेस करें और इसके लिए आप ढेरों प्लानिंग भी करते हैं लेकिन कई बार पैसों की कमी की वजह से आप अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं और हताश हो जाते हैं।

तो पैसों की वजह से आपको हताश होने की जरूरत नहीं है। जिस तरह बड़े सपने देखने के लिए पहले छोटे-छोटे सपनों को पूरा करना होता है ठीक वैसा ही एक बड़ा बिजनेस स्टैंड करने के लिए एक छोटे बिजनैस से शुरूआत करनी चाहिए।
हम आपको 8 ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिसे कम कीमत में शुरू करके आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कम कीमत में शुरू होने वाले बिजनैस के बारे में:
ग्रीटिंग कार्ड
आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन ग्रीटिंग कार्ड का बाजार तेजी से बढ़ा है लेकिन बता दें कि कई ऐसे त्यौहार हैं जिनमें हाथ से बने हुए कार्ड की मांग बढ़ी है।
अगर आप क्रिएटिव हैं तो अकेले भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं या किसी एन.जी.ओ. की मदद ले सकते हैं। एन.जी.ओ. से मदद लेने पर इसकी बिक्री भी ज्यादा अच्छी रहती है।
प्रिंटर और फोटो कॉपी
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी शुरूआत आप आसानी से कम कीमत में कर सकते हैं। प्रिंटर और फोटो कॉपी की मांग बाजार में ज्यादा होती है। इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इसका कोई खास सीजन नहीं होता है। यह पूरे 12 माह बाजार में चलता है। इसकी शुरूआत 4000 से 5000 रुपए तक में की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: राख से बनीं ईंटों का ये छोटा स्टार्टअप, दे सकता है आपको एक बेहतर कमाई का आप्शन
मोबाइल रिचार्ज और सिम कार्ड सेलिंग
लोगों में मोबाइल का क्रेज दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है और लोगों की जरूरतों में शामिल हो गया है। आपके लिए मोबाइल रिचार्ज और सिम कार्ड सेल करने का बिजनेस सबसे अच्छा साबित हो सकता है। इसके लिए आपको बड़ी दुकान बनाने की भी जरूरत नहीं है। आप घर बैठे और छोटी दुकान से भी इसकी शुरूआत कर सकते हैं। इसकी शुरूआत भी 4000 से 5000 रुपए में कर सकते हैं।
ब्रेकफास्ट शॉप
आजकल जिस तरह लोग सैल्फ डिपैंड (आत्मनिर्भर) होते जा हैं उनके लिए सबसे भारी काम होता है कि वे ऑफिस जाने से पहले सुबह उठकर नाश्ता बनाएं इसलिए उन्हें बाहर ही नाश्ता करना पड़ता है और वे बेहतर ब्रेकफास्ट शॉप की खोज में रहते हैं।
बता दें कि यही वजह है जिससे यह बिजनेस एक डिमांडिंग बिजनेस है। आप इस छोटे से बिजनैस की शुरूआत भी 5000 रुपए के अंदर कर सकते हैं।
शू वाश लाऊंड्री
यह बिजनैस जरा हटकर है। टैक्नोलॉजी के इस दौर में आजकल ऐसी मशीन आ रही है जिसके जरिए जूतों की धुलाई और सफाई की जाती है। इस काम को आप घर बैठे 3000 से 4000 रुपए में शुरू कर सकते हैं।
सैकेंड हैंड सामान सेल
हम आपको बता दें कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें सैकेंड हैंड सामान खरीदना पसंद है। ये सामान इतने कम दाम के होते हैं कि लोगों के बजट में आसानी से आ जाते हैं।
इसके लिए आपको रैडीमेड गार्मैंट्स की फैक्टरियों से बात करनी है जो कम दाम में अपने रिजैक्टेड सामान को बेच देते हैं। इस तरह आप कम कीमत पर पर अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
मिनरल वाटर सप्लायर
पानी लोगों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। खासतौर पर गर्मियों के समय में इस बिजनैस से काफी ज्यादा कमाई की जा सकती है। इसकी शुरूआत 10,000 रुपए से हो सकती है। इतना ही नहीं, यह कभी न बंद होने वाला बिजनेस है।
रैंटल सर्विस बिजनेस
यह बिजनैस आपके लिए सस्ता, बढिय़ा और टिकाऊ है। इसके लिए न ही ज्यादा पैसे लगते हैं और न ही मेहनत करने की कोई गुंजाइश होती है। अगर आपके पास या फिर आपके शहर में कोई घर, खाली कमरा है या कोई दुकान है तो आप उसको किराए पर देकर या दिलवाकर अच्छा-खासा बिजनैस कर सकते हैं।




